Image Source : फाइल फोटो
गूगल प्ले स्टोर पर आया ग्रोक एआई प्लेटफॉर्म।
अगर आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X का Grok AI प्लेटफॉर्म को यूजर्स अब ऐप की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। Gork का नया AI पावर्ड असिस्टेंट आपके कठिन से कठिन सवालों का जवाब आसानी से दे सकता है। ग्रोक एआई ऐप आपके कई सारे काम को आसान बनाने वाला है। अच्छी बात यह है कि अब Grok Ai को गूगल प्ले स्टोर पर लिस्ट कर दिया गया है।
ऐसे करें प्री-रजिस्टर
गूगल प्ले स्टोर में Grok AI के लिस्ट होने के बाद से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बढ़ने वाली है। लिस्टिंग के साथ ही यूजर्स अब ग्रोक ऐप के लिए प्री रजिस्टर कर पाएंगे। प्री रजिस्टर के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर के ग्रोक ऐप पर विजिट करना होगा। इसके बाद आपको प्री रजिस्टर नाउ के बटन पर टैप करना होगा। प्री रजिस्टर करने के बाद जैसे ही यह ऐप लॉन्च होगा आपको एक नोटिफिकेशन मिल जाएगा।
आर्टिफिशिल इंटेलिजेंस के बढ़ते क्रेज को देखते हुए अब अलग-अलग टेक दिग्गज इसकी तरफ कदम बढ़ा रहे हैं। गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, मेटा, ओपनआई जैसी दिग्गज कंपनियां अपना खुद का एआई प्लेटफॉर्म लेकर आ रही हैं। Grok AI के आने से बांकी दूसरे एआई प्लेटफॉर्म को कड़ी टक्कर मिल सकती है। इस प्लेटफॉर्म पर भी आप अपने सवालों के जवाब पा सकते हैं।
रियल टाइम में मिलेंगे जवाब
Grok AI को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह यूजर्स के सवालों का जवाब रियल टाइम में दे सके। यह सवालों के जवाब देने के साथ ही इमेज को जनरेट करने और डिजिटल स्पेस को समझने में भी आपकी मदद करता है। यह आपके द्वारा दिए गए कुछ इनपुट्स की मदद से इमेज जनरेट कर सकता है। आप इसे जो भी प्रॉम्प्ट देंगे यह उसके आधार पर इमेज क्रिएट कर देगा। यह प्लेटफॉर्म ढेर सारी इंफॉर्मेशन को एक्सेस करने के बाद उसका एनालिसिस करता है और फिर रिजल्ट देता है।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News