दुनिया का पहला ट्रिपल-फोल्ड फोन Huawei Mate XT Ultimate ग्लोबल मार्केट में लॉन्च के लिए तैयार है. सितंबर में लॉन्च हुआ यह फोन अभी केवल चीन में उपलब्ध है और इसे अगले महीने तक ग्लोबल मार्केट के लिए लॉन्च कर दिया जाएगा. इसका मतलब है कि चीन के बाहर के लोग भी इसका आनंद ले पाएंगे. अभी तक Huawei दुनिया की एकमात्र ऐसी कंपनी है, जिसने ट्रिपल-फोन लॉन्च किया है.
ग्लोबल लॉन्चिंग के मिले संकेत
Huawei Mate XT को हाल ही में TDRA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया था, जहां इसे GRL-LX9 मॉडल नंबर के तौर पर लिस्ट किया गया है. इसके अलावा पहले से भी ऐसी रिपोर्ट्स थीं कि कंपनी इसे 2025 की पहली तिमाही में दुनिया के अन्य देशों में लॉन्च कर सकती है.
Huawei Mate XT का डिस्प्ले
यह फोन एक शानदार OLED डिस्प्ले एक्सपीरियंस देता है. इसकी स्क्रीन का साइज 6.4 इंच है, लेकिन अनफोल्ड होने पर यह और बड़ी हो जाती है. जब इसे आधा अनफोल्ड किया जाता है तो इसकी स्क्रीन का साइज 7.9 इंच और पूरी तरह अनफोल्ड होने पर यह 10.2 इंच की हो जाती है. इतनी बड़ी डिस्प्ले होने के बावजूद पूरी तरह खुलने के बाद इसकी मोटाई 3.6mm रहती है. इसमें Huawei का Kirin 9010 5G चिपसेट दिया गया है.
कैमरा और बैटरी
इस फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें 50MP का प्राइमरी, 12MP का अल्ट्रा-वाइड और 12MP का टेलीफोटो लेंस लगा हुआ है. सेल्फी और वीडियो के लिए इसके फ्रंट में 8MP कैमरा है. पावर के लिए इसे 5,600mAh बैटरी दी गई है, जो 66W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कंपनी का दावा है कि Mate XT में दुनिया की सबसे पतली स्मार्टफोन बैटरी लगी हुई है.
क्या रह सकती है कीमत?
चीन में इस फोन के बेस वेरिएंट (16GB RAM+256GB) की कीमत 19,999 चाइनीज युआन (लगभग 2.42 लाख रुपये) है, जो टॉप-एंड वेरिएंट के लिए 23,999 युआन (लगभग 2.90 लाख रुपये) तक जाती है. ग्लोबल मार्केट में भी इसे इसी कीमत के आसपास लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि, अभी तक कंपनी की तरफ से इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है.
प्लग-इन होने के बाद भी चार्ज नहीं हो रहा Laptop? फॉलो करें ये स्टेप्स, चुटकियों में दूर हो जाएगी दिक्कत
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News