Image Source : फाइल फोटो
फोन पर मिलने वाले एसएमएस पर सोच समझकर ही क्लिक करें।
इंटरनेट ने हमारी जिंदगी को जितना आसान बनाया है इससे उतने ही खतरे भी बढ़े हैं। इंटरनेट की पहुंच बढ़ने के साथ-साथ साइबर फ्रॉड और स्कैम के मामले भी तेजी से बढ़े हैं। सरकार और टेलिकॉम कंपनियां लगातार बढ़ते ऑनलाइन स्कैम को रोकने के लिए कारगर कदम उठा रही हैं। वहीं दूसरी तरफ साइबर क्रिमिनल्स लोगों को ठगी का शिकार बनाने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। पिछले कुछ समय में जॉब इंटरव्यू स्कैम का कई लोगो शिकार हुए हैं। अब इसका एक और मामला सामने आया है।
जॉ इंटरव्यू स्कैम में का लेटेस्ट मामला मंगलुरु से आया है। यहां एक 38 वर्षीय महिला को साइबर क्रिमिनल्स ने ठगी का शिकारा बनाया है। फर्जी पार्सल, डिजिटल गिरफ्तारी या फिर वर्क फ्रॉम होम जैसे स्कैम के बाद जॉब इंटरव्यू स्कैम क्रिमिनल्स का एक नया हथियार बन चुका है। साइबर क्रिमिनल्स ने इसके जरिए महिला से चंद सेकंड में लाखों रुपये की ठगी कर ली।
महिला को वेबसाइट के नाम से मिला SMS
Deccan Herald की रिपोर्ट के अनुसार ठगी का शिकार होने वाली महिला का नाम वसुंधा गोपालकृष्ण शेनॉय है जो कि बेल्थांगडी में एक बैंक शाखा में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। उनके फोन में “interviewshine.co.in” नाम की वेबसाइट का एक लिंक आया था। महिला को लगा कि किसी जॉब इंटरव्यू का लिंक है और बिना सोचे समझे, बिना किसी शक के उस लिंक पर क्लिक कर दिया।
Gmail और Amazon हुआ हैक
महिला ने बताया कि जैसे ही लिंक पर क्लिक किया उनका Gmail और Amazon App हैक हो गया। इनकी मदद से हैकर्स ने क्रेडिट कार्ड और दूसरी पर्सनल जानकारी हासिल कर लीं और फिर कुछ ही समय में खाते से पैसे निकाल लिए। पीड़िता को कुछ समय बाद कई सारे एसएमएस अलर्ट मिले जिनसे पता चला कि अकाउंट से 2,19,500 की लेनदेन की गई है। यह पूरा अमाउंट उनके बैंक कार्ड, क्रेडिट कार्ड और अमेजन कार्ड से काटी गई थी। जैसे ही उन्हें एहसास हुआ कि उनके साथ फ्रॉड हुआ उन्होंने पुलिस स्टेशन जाकर इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पीड़िता की जानकारी के बाद पुलिस इस मामले पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने यह मामला IT एक्ट की धारा 66(D) और BNS एक्ट की धारा 318(2) और 318(4) के तहत दर्ज किया है। माना जा रहा है कि महिला को भेजा गया एसएमएस लिंक मैलवेयर से जुड़ा था। लिंक पर क्लिक करते ही स्मार्टफोन पर मैलवेयर इंस्टाल हो गया और इसी वजह से जीमेल और अमेजन ऐप हैक हो गए। मैलवेयर की मदद से हैकर्स ने ऐप और बैंक अकाउंट का एक्सेस पा लिया और खाते से पैसे निकाल लिए।
Online Fraud से ऐसे रहें सावधान
अगर आप अपनी गाढ़ी कमाई को सेफ रखना चाहते हैं तो आपको इस डिजिटल दौर पर बेहद अलर्ट रहने की जरूरत है। अगर आपको फोन पर एसएमएस के जरिए कोई लिंक मिलता है तो उसे बिना सोचे समझे क्लिक न करें। किसी भी लिंक को क्लिक करने से पहले उसके URL को ठीक से चेक कर लें।
जीमेल और अपने सोशल मीडिया अकाउंट को सेफ रखने के लिए उसमें टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन को जरूर ऑन रखें। 2FA इनेबल रहने से हैकर्स आपके अकाउंट को एक्सेस नहीं कर पाएंगे। अगर कोई आपके अकाउंट को लॉगिन करता है तो आपको पहले ओटीटी मिल जाएगा। अगर आपने गलती से किसी लिंक पर क्लिक कर दिया है तो आपको तुरंत बैंक से संपर्क करना चाहिए और आप कार्ड को ब्लॉक भी कर सकते हैं।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News