सर्दियों में ऐसे करें फ्रिज का रखरखाव, भूलकर भी न करें ये गलतियां, बढ़ जाएंगे खर्चे

0
20
सर्दियों में ऐसे करें फ्रिज का रखरखाव, भूलकर भी न करें ये गलतियां, बढ़ जाएंगे खर्चे

सर्दियों के मौसम में तापमान बहुत नीचे गिर जाता है, जिस कारण घरों में फ्रिज की ज्यादा जरूरत महसूस नहीं होती. अब हर चीज मौसम के कारण इतनी ठंडी हो जाती है कि लोग फ्रिज में रखना पसंद नहीं करते और कुछ लोग तो सर्दियों में फ्रिज बंद करके रखते हैं. आपको बता दें कि इस मौसम में फ्रिज का रखरखाव बहुत सावधानी से करना चाहिए. थोड़ी-सी लापरवाही बड़ा नुकसान करवा सकती है. 
लंबे समय तक बंद न रखें फ्रिज
सर्दियों में फ्रिज का सीमित इस्तेमाल होता है. इसलिए कुछ लोग बिजली बिल बचाने के लिए फ्रिज को स्विच ऑफ करके छोड़ देते हैं और उसे केवल स्टोरेज के लिए यूज करते हैं. फ्रिज को लंबे समय तक स्विच ऑफ रखने से उसका कंप्रेसर जाम होने का खतरा रहता है. जाम होने पर नया कंप्रेसर लगवाना पड़ेगा, जिसका बोझ आपकी जेब पर आएगा. इससे बचने के लिए जरूरी है कि लंबे समय तक फ्रिज को ऑफ न रखें. 
एकदम दीवार से सटाकर न रखें
कुछ लोग जगह बचाने के लिए फ्रिज को एकदम दीवार या दूसरी चीजों के पास लगा देते हैं. ऐसा करने से बड़ा नुकसान हो सकता है. इसलिए हमेशा फ्रिज के पीछे वाली साइड और दीवार के बीच में थोड़ी दूरी रखें. यह फ्रिज से निकलने वाली गर्म हवा को बाहर आने देने के लिए जरूरी है.
हीटर भूलकर भी फ्रिज के पास न रखें
सर्दियों में फ्रिज का यूज कम हो जाता है, लेकिन हीटर का यूज खूब बढ़ जाता है. हीटर यूज करते समय इस बात का ध्यान रखें कि वह फ्रिज के पास न हो. हीटर से निकलने वाली गर्मी फ्रिज के कंप्रेसर को बुरी तरह नुकसान पहुंचा सकती है. 
फ्रिज को खराब होने से बचा सकता है वोल्टेज स्टेबलाइजर
कुछ जगहों पर वोल्टेज ऊपर-नीचे होते रहता है. ऐसी जगहों पर इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स को यूज करना थोड़ा मुश्किल होता है. अगर आप भी ऐसी किसी जगह पर रहते हैं तो वोल्टेज स्टेबलाइजर काम आ सकता है. यह वोल्टेज को स्टेबल रखता है, जिस वजह से फ्रिज पर फ्लक्चुऐशन का असर नहीं होगा और आप बेफिक्र होकर इसका यूज कर सकेंगे.

Flipkart से लोन के नाम पर व्यक्ति से ठगी, Apps से लोन लेते समय बरतें सावधानी, नहीं तो ब्लैकमेलिंग का खतरा

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here