क्या ट्रंप के टैरिफ के बाद पाकिस्तान में iPhone की कीमत हो जाएगी 10 लाख के पार? यहां जानें पूरा

Must Read

Apple iPhone: अमेरिकी के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया भर के कई देशों पर भारी-भरकम टैरिफ लगाने का फैसला लिया हाल ही में लिया है. इस फैसले के बाद से ही कई देशों के व्यापार पर असर देखने को मिला है. विशेषज्ञों के अनुसार, इस टैरिफ से खासकर पर iPhone काफी महंगी हो सकते हैं. आईफोन की कीमतों में टैरिफ के बाद 30% से 40% तक का इजाफा संभव है. ऐसे में माना जा रहा है कि पाकिस्तान में इस टैरिफ के बाद आईफोन की कीमत 10 लाख रुपये को भी पार कर सकती है. आइए जानते हैं इसका पूरा कैलकुलेशन.
चीन में बनते हैं iPhone
जानकारी के अनुसार, ज्यादातर iPhones अब भी चीन में बनते हैं जिस पर अमेरिका ने 54% का टैरिफ लगाया है. यदि यह टैरिफ बना रहता है तो Apple के सामने दो विकल्प बचते हैं, कंपनी या तो अतिरिक्त लागत खुद वहन करे या फिर कीमत बढ़ाकर ग्राहकों से वसूले. इसके चलते Apple के शेयर गुरुवार को 9.3% गिर गए जो मार्च 2020 के बाद सबसे खराब दिन रहा.
Apple हर साल लगभग 22 करोड़ iPhones बेचता है और इसके प्रमुख बाजार अमेरिका, चीन और यूरोप हैं. iPhone 16 का सबसे सस्ता मॉडल अमेरिका में $799 में लॉन्च हुआ था लेकिन Rosenblatt Securities के एक्सपर्ट के अनुसार, 43% की कीमतों में इजाफा के साथ यह कीमत $1,142 तक पहुंच सकती है. वहीं iPhone 16 Pro Max जिसकी कीमत अभी $1,599 है जो लगभग $2,300 तक पहुंचने की संभावना है.
10 लाख रुपये के पार जा सकती है पाकिस्तान में कीमत
हालांकि Apple ने कुछ उत्पादन वियतनाम और भारत में शिफ्ट किया है. फिर भी अधिकांश iPhones अब भी चीन में बनते हैं. वियतनाम पर 46% और भारत पर 26% टैरिफ लगाया गया है जिससे इन देशों में भी अब आईफोन का उत्पादन महंगा हो सकता है. दूसरी ओर, सैमसंग जैसी कंपनियां, जिन पर अपेक्षाकृत कम टैरिफ लगते हैं, इस स्थिति में फायदा उठा सकती हैं. जानकारी के मुताबिक, अब Apple अगर अमेरिका में iPhone बनाए तो एक डिवाइस की लागत $3,500 (यानी 10 लाख पाकिस्तानी रुपये से अधिक) हो सकती है.
Wedbush Securities के डैन आइव्स ने चेतावनी दी है कि ट्रंप की यह टैरिफ योजना टेक सेक्टर को एक दशक पीछे धकेल सकती है. उनका कहना है कि यह नीति अमेरिका की टेक्नोलॉजी तरक्की और AI क्रांति के लिए खतरनाक साबित हो सकती है.

TRAI की चेतावनी: अगर आपको भी इन चीजों के लिए आए कॉल तो हो जाएं सावधान नहीं तो बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -