Married Men Active on Dating Apps: कभी डेटिंग ऐप्स को दौड़-भाग की ज़िंदगी में प्यार ढूंढने का डिजिटल हल माना जाता था. लेकिन अब, खासकर युवाओं और मिलेनियल्स के बीच इन ऐप्स का जादू धीरे-धीरे खत्म होता दिख रहा है. सुरक्षा को लेकर चिंता, थकान और रियल लाइफ कनेक्शन की चाह ने कई युवाओं को इन ऐप्स से दूर कर दिया है. लेकिन अब एक नया खुलासा सामने आया है जो बताता है कि शायद लोग इन ऐप्स को इसलिए भी छोड़ रहे हैं क्योंकि उनके पार्टनर पहले से शादीशुदा हो चुके हैं.
सर्वे में हुआ खुलासा
एक हालिया सर्वे (YouGov और Institute for Family Studies द्वारा) के अनुसार, 18 से 39 वर्ष के 2000 अमेरिकी युवाओं में से 11% शादीशुदा लोग भी डेटिंग ऐप्स का उपयोग कर रहे हैं. यह संख्या कुंवारे यूज़र्स (14%) से बहुत कम नहीं है जो इस बात पर सवाल उठाती है कि इन प्लेटफॉर्म्स पर सच में कौन लोग हैं?
शादीशुदा लोगों की डेटिंग ऐप्स पर आने की वजह
हालांकि 40 साल से कम उम्र के ज़्यादातर यूज़र्स (76%) अभी अविवाहित हैं लेकिन लगभग हर चौथा यूज़र शादीशुदा है. और इसमें सबसे ज़्यादा संख्या पुरुषों की है. 18% शादीशुदा पुरुष डेटिंग ऐप्स पर हैं जबकि महिलाओं में ये संख्या सिर्फ 6% है और यह सिर्फ अफेयर की बात नहीं है. कुछ लोग दोस्ती या इमोशनल कनेक्शन के लिए भी ऐप्स पर आते हैं. सर्वे में शादीशुदा यूज़र्स में से 38% ने कहा कि वे केवल दोस्ती चाहते हैं ना कि रोमांस या बेवफाई.
कौन लोग हैं ज़्यादा एक्टिव
जानकारी के मुताबिक, जिनकी सालाना आमदनी $100,000 से ज़्यादा है, वे कम कमाने वालों की तुलना में दोगुनी बार डेटिंग ऐप्स पर पाए गए हैं. इसके अलावा शादीशुदा डेमोक्रेट्स (14%) और रिपब्लिकन (15%) लगभग बराबरी पर हैं. दिलचस्प बात यह है कि जिन शादीशुदा कपल्स के बच्चे हैं, वे ऐप्स पर ज़्यादा एक्टिव पाए गए हैं.
ऐप्स पर आना कितना सफल
आश्चर्य की बात यह है कि 80% शादीशुदा यूज़र्स को ऐप्स से वही मिला जो वे चाहते थे, चाहे वो ध्यान हो, दोस्ती हो या फ्लर्ट. यह आंकड़ा अविवाहितों की तुलना में दोगुना है (39%). ऐप्स पर एक्टिव शादीशुदा लोगों में जीवन से असंतोष ज्यादा देखा गया. फिर भी, उनकी मानसिक स्थिति या खुशी में कोई बड़ा फर्क नहीं पाया गया.
ये हैं पाकिस्तान की टॉप 5 Female Youtubers जिनकी कमाई जान उड़ जाएंगे आपके होश!
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News