अगर बिक गया TikToK तो कौन होगा खरीदार? रेस में ये बड़े नाम हैं सबसे आगे

Must Read

अमेरिका में बैन से बची शॉर्ट वीडियो ऐप TikTok बिकने के लिए तैयार है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह TikTok खरीदने के लिए कई लोगों के संपर्क में हैं और अगले 30 दिनों में इसके भविष्य का फैसला हो जाएगा. ट्रंप ने कहा कि उन्होंने कई लोगों से इस बारे में बात की है और उन्होंने इसे खरीदने के लिए खासा उत्साह दिखाया है. आइये जानते हैं कि कौन-कौन TikTok को खरीदना चाहता है और किसका नाम सबसे आगे चल रहा है.
संभावित खरीदारों में शामिल हैं ये नाम
TikTok के संभावित खरीदारों में कई बड़े नाम शामिल हैं. इनमें अमेरिकी अरबपति एलन मस्क, यूट्यूबर MrBeast, ऑरेकल के प्रमुख लैरी एलिसन और अरबपति निवेशक Frank McCourt आदि का नाम शामिल हैं. कुछ दिन पहले खबरें आई थीं कि चीन एलन मस्क को TikTok बेच सकता है, वहीं MrBeast ने खुद इसे खरीदने में दिलचस्पी दिखाई थी. लैरी एलिसन का नाम खुद ट्रंप ने आगे किया था तो McCourt भी इसे खरीदने के इच्छुक दिख रहे हैं. उन्होंने इस संबंध में कई इंटरव्यू भी दिए हैं.
ऑरेकल और माइक्रोसॉफ्ट का नाम चल रहा आगे
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रंप प्रशासन ऑरेकल और माइक्रोसॉफ्ट समेत कई बाहरी निवेशकों के साथ TikTok के भविष्य को लेकर चर्चा कर रहा है. अगर सौदा होता है तो TikTok की मालिकाना कंपनी बाइटडांस की इसमें माइनॉरिटी हिस्सेदारी रहेगी, जबकि अमेरिकी कंपनी के पास आधे से ज्यादा हिस्सेदारी आ जाएगी. अगर ऑरेकल के साथ यह सौदा पूरा होता है तो TikTok के एल्गोरिद्म, डेटा कलेक्शन और सॉफ्टवेयर अपडेट अमेरिकी कंपनी के हिस्से आ सकते हैं.
यह रह सकती है सौदे की कीमत
बातचीत की जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने बताया कि बाइटडांस को 200 बिलियन डॉलर में यह सौदा होने की उम्मीद है. अभी इस सौदे की शर्तों को लेकर काम जारी है और अभी तक किसी भी अंतिम निर्णय पर नहीं पहुंचा जा सका है.

Gaming के लिए चाहिए किफायती फोन? 15,000 रुपये से कम में मिलेंगे ये दमदार ऑप्शन, 5G कनेक्टिविटी से भी लैस

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -