कौन हैं Elon Musk की टीम में भारतीय टेक एक्सपर्ट Nikhil Rajpal! सरकारी एजेंसियों का भी है एक्से

0
19
कौन हैं Elon Musk की टीम में भारतीय टेक एक्सपर्ट Nikhil Rajpal! सरकारी एजेंसियों का भी है एक्से

Nikhil Rajpal: निखिल राजपाल, भारतीय मूल के एक इंजीनियर, एलन मस्क की DOGE (डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी) टीम का हिस्सा हैं, जो अमेरिकी प्रशासनिक तंत्र में गहरी पैठ बना रही है. इस टीम को कई संवेदनशील सरकारी एजेंसियों तक पहुंच प्राप्त है, जिनमें यूएस ट्रेजरी डिपार्टमेंट, ऑफिस ऑफ पर्सनल मैनेजमेंट (OPM), और यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (USAID) शामिल हैं. हालांकि, हाल ही में ट्रेजरी डिपार्टमेंट ने इस टीम की पहुंच को अस्थायी रूप से रोक दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, निखिल राजपाल इस टीम में एक प्रमुख सदस्य हैं और नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (NOAA) में DOGE टास्क फोर्स का प्रतिनिधित्व करते हैं.
कौन हैं Nikhil Rajpal?
WIRED की रिपोर्ट के अनुसार, निखिल राजपाल के पास DOGE और NOAA दोनों के आधिकारिक ईमेल पते हैं और वह NOAA के सार्वजनिक कर्मचारी निर्देशिका में भी सूचीबद्ध हैं. उन्हें NOAA के सभी गूगल साइट्स पर एडिटर एक्सेस भी दिया गया था, जो कार्यवाहक वाणिज्य सचिव जेरेमी पेल्टर के निर्देश पर हुआ था.
राजपाल, जिन्हें ‘निक’ के नाम से भी जाना जाता है, करीब 30 साल के हैं. उन्होंने UC बर्कले से कंप्यूटर साइंस और इतिहास की पढ़ाई की है. कॉलेज के दिनों में वह एक लिबर्टेरियन छात्र संगठन का नेतृत्व करते थे, जो न्यूनतम सरकार, स्वतंत्र बाजार, मजबूत मुद्रा नीति, गैर-हस्तक्षेप, और अधिकतम व्यक्तिगत स्वतंत्रता की वकालत करता था.
रिपोर्ट के मुताबिक, राजपाल पहले ट्विटर में कार्यरत थे, इससे पहले कि एलन मस्क ने इसे खरीदा. उन्होंने टेस्ला की कंसोल डिजाइन में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया था. दिलचस्प बात यह है कि DOGE टीम के अन्य सदस्यों की तरह राजपाल की सोशल मीडिया उपस्थिति भी लगभग गायब हो गई है.
DOGE टीम और अन्य भारतीय मूल के सदस्य
ProPublica की एक रिपोर्ट के मुताबिक, निखिल राजपाल OPM (ऑफिस ऑफ पर्सनल मैनेजमेंट) के “एक्सपर्ट” के रूप में भी सूचीबद्ध हैं. DOGE में एलन मस्क ने 19 से 24 साल की उम्र के छह युवा इंजीनियरों की एक टीम बनाई है, जिसमें शामिल हैं, एडवर्ड कोरिस्टीन, ल्यूक फेरिटोर, गॉटियर कोल किलियन, गैविन क्लिगर और एथन शाओट्रान.
इनमें से कुछ हाल ही में कॉलेज से पास हुए हैं, जबकि एक सदस्य अभी भी छात्र है. इस टीम में एक और भारतीय मूल के सदस्य आकाश बोब्बा भी हैं, जो OPM में “एक्सपर्ट” के रूप में कार्यरत हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, आकाश बोब्बा के पास जनरल सर्विसेज एडमिनिस्ट्रेशन (GSA) का आधिकारिक ईमेल और A-स्तरीय क्लियरेंस है, जिससे उन्हें GSA की सभी भौतिक और आईटी प्रणालियों तक पहुंच प्राप्त है. DOGE टीम में इन युवा इंजीनियरों को DOGE की नई चीफ ऑफ स्टाफ, अमांडा स्केल्स को रिपोर्ट करना होता है, जो पहले xAI और Uber में टैलेंट एक्विजिशन लीड रह चुकी हैं.

Samsung Galaxy F06 5G की लॉन्च डेट से उठा पर्दा! इस दिन भारत में मारेगा एंट्री, जानें कैसे होंगे फीचर्स

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here