Image Source : फाइल फोटो
वॉट्सऐप यूजर्स को जल्द मिलेगा नया कॉलिंग डायल पैड।
WhatsApp New feature: वॉट्सऐप आज के समय में सबसे बड़ा इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। दुनियाभर में करोड़ों की संख्या में लोग इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं। चैटिंग के लिए तो इसका यूज होता ही है साथ में वॉइस कॉलिंग और डॉक्यूमेंट शेयरिंग के लिए भी इसका जमकर इस्तेमाल होता है। वॉट्सऐप अपने यूजर्स की सहूलियत के लिए नए-नए फीचर्स को रोल आउट करता रहता है। इस बीच कंपनी अब एक नया कॉलिंग फीचर लाने जा रही है।
दरअसल अब वॉट्सऐप यूजर्स की सहूलियत के लिए एक नया इन ऐप डॉयलर फीचर लॉन्च करने जा रही है। मतलब आपको जल्द ही वॉट्सऐप पर एक नया डॉयलर कीपैड देखने को मिलने वाला है। इस फीचर को कंपनी की तरफ से फिलहाल बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है।
जल्द रोल आउट होगा नया फीचर
WhatsApp के लेटेस्ट अपडेट और अपकमिंग फीचर्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट वाबेटाइंफो की तरफ से आने वाले फीचर्स की जानकारी शेयर की गई है। WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार वॉट्सऐप की तरफ से नए डायलर फीचर को एंड्रॉइड वर्जन 2.24.13.17 में स्पॉट किया गया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स यूजर्स को कॉल करने में बड़ी मदद मिलने वाली है। मेटा के स्वामित्व वाले इस ऐप ने इस फीचर को फिलहाल बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया है। अभी यह टेस्टिंग फेज में है और जल्द ही इसे नॉर्मल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।
अपकमिंग फीचर के रोल आउट होने के बाद यूजर्स को वॉट्सऐप पर कॉल करने के लिए मोबाइल नंबर को सेव करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यूजर्स जल्द ही वॉट्सऐप पर सीधे नंबर डायल करके कॉल कर पाएंगे। इस फीचर के आने से नंबर सेव करने की समस्या भी खत्म हो जाएगी। इस फीचर से एक सहूलियत यह भी होगी कि आपको ऐसे लोगो के नंबर्स को अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में नहीं जोड़ना पड़ेगा जिन्हें ऐड नहीं करना चाहते ।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News