WhatsApp में वॉइस और वीडियो कॉल के लिए आए 3 धमाकेदार फीचर, मिलेगा नया अनुभव – India TV Hindi

0
15
WhatsApp में वॉइस और वीडियो कॉल के लिए आए 3 धमाकेदार फीचर, मिलेगा नया अनुभव – India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
वॉट्सऐप यूजर्स को जल्द मिलेंगे तीन धमाकेदार फीचर्स।

WhatsApp दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है। चैटिंग से लेकर वॉइस कॉलिंग और वीडियो कॉलिंग के लिए भी इसका जमकर इस्तेमाल होता है। आज वॉट्सऐप हमारी डेली रूटीन लाइफ का अहम हिस्सा बन चुका है और करीब 3.5 बिलियन लोग इसका इस्तेमाल अपने फोन पर करते हैं। यूजर्स को नया एक्सपीरियंस देने के लिए कंपनी नए नए फीचर्स लाती रहती है। इस बीच वॉट्सऐप ने एक और फीचर को रोल आउट कर दिया है। 

वॉट्सऐप ने 2025 के शुरुआती 3 महीनों में ही कई सारे फीचर्स लॉन्च कर दिए हैं। वहीं दूसरी तरफ कई ऐसे फीचर्स पर काम कर रही है जो आने वाले महीनों में जल्द रोल आउट किए जाएंगे। इस बीच वॉट्सऐप कॉलिंग और वीडियो कॉलिंग के लिए एक नया फीचर लेकर आया है। अगर आप वॉट्सऐप पर वाइस कॉल या फिर वीडियो कॉल करते हैं तो आपको अब एक नया एक्सपीरियंस मिलेगा।

WABetainfo ने शेयर की डिटेल्स

WhatsApp के अपकमिंग फीचर की जानकारी पॉपुलर वेबसाइट WABetainfo की तरफ से शेयर की गई है। वॉट्सऐप के अपकमिंग फीचर को  गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद लेटेस्ट WhatsApp beta for Android 2.25.10.16 update में स्पॉट किया गया है। इससे पता चलता है कि वॉट्सऐप वीडियो कॉल और वॉइस कॉल के लिए तीन नए फीचर्स ला रहा है। इन फीचर्स को फिलहाल कंपनी ने अभी बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया है।

मिलेगा म्यूट बटन फीचर

WABetainfo की तरफ से वॉट्सऐप के इन अपकमिंग फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। वॉट्सऐप यूजर्स को मिलने वाला पहला फीचर म्यूट बटन है जो आने वाली वॉइस कॉल नोटिफिकेशन को म्यूट करने की सुविधा देता है। वॉट्सऐप का यह फीचर यूजर्स को माइक्रोफोन को म्यूट करके कॉल पिक करने की सुविधा देता है।

वीडियो कॉल कर पाएंगे ऑफ

वॉट्सऐप यूजर्स को वीडियो कॉलिंग के दौरान एक नया फीचर मिलने वाला है। वॉट्सऐप का नया फीचर रोलआउट होने के बाद यूजर्स वीडियो कॉल को पिक करने से पहले वीडियो को ऑफ करने की सुविधा देगा। इससे पहले यूजर्स को कॉल पिक करने के बाद कैमरा बंद करना पड़ता था जो कि थोड़ा बहुत असुविधाजनक था लेकिन, अब यूजर्स कॉल उठाने से पहले ही वीडियो को बंद कर पाएंगे। वॉट्सऐप बहुत जल्द ग्राहकों को वीडियो कॉल में इमोजी रिएक्शन की सुविधा देने जा रहा है। यह एक ऐसा फीचर है जिससे यूजर्स को वीडियो कॉल के दौरान रियल टाइम में रिएक्शन देने की सुविधा मिलेगी। 

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here