Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:January 30, 2025, 11:30 ISTGreater Noida Cyber Crime News : अगर आप भी व्हाट्सऐप चलाते हैं तो सावधान हो जाइए.यूपी के गौतम बुद्ध नगर जिले के एक व्यक्ति से साइबर ठगों ने व्हाट्सऐप के माध्यम से लाखों की ठगी कर ली. शख्स को साइबर ठगों ने शेयर …और पढ़ेंX
व्हाट्सएप चलाने वालों के पड़ सकते हैं लेने के देने: मिनट में खाली हो जाएगा अकाउंहाइलाइट्सगौतम बुद्ध नगर में साइबर ठगों ने 52.5 लाख की ठगी की.व्हाट्सएप पर स्टॉक मार्केट में निवेश का झांसा देकर ठगी.डीसीपी ने अनजान लोगों से निवेश न करने की सलाह दी.धीरेंद्र कुमार शुक्ला/ ग्रेटर नोएडा. उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में दिन प्रतिदिन साइबर अपराध बढ़ता जा रहा है. पुलिस आए दिन कार्यवाही करती है, लेकिन स्टॉक मार्केट में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर साइबर ठगों ने एक व्यक्ति से 52 लाख 50 हजार रुपए की ठगी कर ली.जिन खातों से ठगी की रकम ट्रांसफर हुई पुलिस उन खातों की जानकारी जुटा जा रही है. जिन खातों की जानकारी मिल गई है, उन्हें फ्रिज कराया जा रहा है.
व्हाट्सएप ऐप से हुई ठगीबिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक सोसाइटी के रहने वाले नवीन कुमार सिन्हा ने बताया कि कुछ समय पहले उन्हें टेलीग्राम पर स्टॉक मार्केट से जुड़ा एक लिंक मिला था. उस लिंक पर क्लिक करने के बाद वह व्हाट्सएप ऐप में जुड़ गए थे. इस ग्रुप में उन्हें स्टॉक मार्केट में निवेश के लिए टिप्स दिए जा रहे थे.
स्टॉक मार्केट का गुरु बनकर की ठगीउन्होंने और आगे बताया कि एक व्यक्ति खुद को निवेश गुरू बताकर जानकारी दे रहा था और ग्रुप के कुछ सदस्य निवेश पर मुनाफा होने का स्क्रीनशॉट भी डाल रहे थे. शिकायतकर्ता ने भी जब निवेश करने की इच्छा जताई, तो उसे एक अन्य ग्रुप में जोड़ दिया गया.
निवेश करते ही दिखा मुनाफाशिकायतकर्ता को व्यक्तिगत टिप्स देने का काम शुरू कर दिया गया. प्रारंभिक चरण में शिकायतकर्ता ने कम राशि निवेश की इस पर उसे मुनाफा हुआ. मुनाफे की रकम उसके खाते में आ गई. इसके बाद ठगों की बातों में आकर उन्होंने चार दिसंबर 2024 से लेकर 10 जनवरी 2025 के बीच 10 खाते में कई बार रुपए ट्रांसफर कर दिए. आरोपी उन्हें एक ऐप पर निवेश के बाद मुनाफा दिखाते रहा. मुनाफे समेत रकम ऐप दोगुना के करीब दिखने लगी.
लगा दी खून पसीने की कमाई
जब रुपए निकालने का प्रयास किया तो उनसे कई प्रकार की फीस मांगी गई. जब उन्होंने और रुपए देने से इनकार कर दिया तो आरोपियों ने नंबर बंद कर दिए. शिकायतकर्ता को ग्रुप से बाहर कर दिया गया. शिकायतकर्ता के मुताबिक उसने जो रकम ठगी वह उनकी जिंदगी भर की कमाई है.
साइबर अपराधियों से कैसे बचेंडीसीपी साइबर क्राइम प्रीति यादव ने लोकल 18 से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि किसी भी अनजान व्यक्ति के कहने पर कभी भी निवेश न करें. अगर कोई अनजान व्यक्ति किसी ग्रुप में जोड़कर निवेश संबंधी जानकारी दे भी रहा है, तो इस पर दो से तीन गुना मुनाफा होने की बात अगर सामने आती है. तो तुरंत सतर्क हो जाएं और फर्जी चीजों से बचें और किसी को भी अपनी पर्सनल डिटेल न दें.
Location :Greater Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar PradeshFirst Published :January 30, 2025, 11:30 ISThomemobile-techव्हाट्सऐप चलाने वाले हो जाएं सावधान! साइबर ठग ऐसे बना रहे हैं निशाना
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News