अब फर्जी फोटो भेजने वालों की खैर नहीं! वॉट्सऐप में आ रहा है धांसू फीचर, ऐसे करेगा काम

Must Read

Whatsapp Upcoming Feature: पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp को रोजाना करोड़ों लोग इस्तेमाल करते हैं. यह अपने दोस्तों और परिवार के साथ कनेक्ट होना का मजेदार तरीका है. कंपनी भी यूजर्स के लिए समय समय पर नए अपडेट्स लेकर आती रहती है. लेकिन, कुछ लोग इस ऐप का इस्तेमाल गलत जानकारी और फेक तस्वीरें शेयर करने के लिए करते हैं. यहां तक कि कुछ लोगों को जाल में फंसाकर ठगी भी कर लेते हैं. इसी समस्या से निपटने के लिए WhatsApp एक नया फीचर लाने की तैयारी कर रहा है.  WhatsApp के इस फीचर की मदद से यूजर्स किसी भी तस्वीर की सच्चाई आसानी से जान सकेंगे. इसका मतलब है कि व्हाट्सएप छोड़े ही आप पता लगा सकेंगे कि कोई तस्वीर असली है या नकली. दरअसल, व्हाट्सएप के एंड्रॉयड बीटा वर्जन में हाल ही में ‘Search on web’ नाम का एक नया फीचर जोड़ा गया है. इस फीचर की मदद से यूजर्स Google Lens का इस्तेमाल करके किसी भी तस्वीर की रिवर्स इमेज सर्च कर सकते हैं. ऐसे में यूजर्स को तस्वीर पर क्लिक करना होगा और फिर दाएं कोने में तीन डॉट्स पर क्लिक करना होगा. इससे यूजर को ब्राउज़र खोलने या Google Lens ऐप चलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.जानें कब आएगा ये फीचर?फिलहाल वाट्सएप का ये नया फीचर बीटा वर्जन में कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध है. इस फीचर के सभी यूजर्स के लिए रोल आउट होने में थोड़ा समय लग सकता है. हाल ही में ऐप पर दो नए फीचर्स भी लॉन्च किए थे. पहला फीचर यूजर्स को व्हाट्सएप में ही कॉन्टैक्ट्स सेव करने की सुविधा देता है. वहीं, दूसरे फीचर में इंस्टाग्राम स्टोरीज की तरह स्टेटस में लोगों को मेंशन करने की सुविधा मिलती है.

बड़ा हादसा! चार्जिंग के दौरान बम की तरह फटा iPhone 14 Pro Max, Apple ने तुरंत लिया ये एक्शन

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -