Whatsapp New Feature: व्हाट्सऐप जल्द ही यूजर्स के लिए नए प्राइवेसी फीचर को रोलआउट करने की तैयारी में है. दरअसल, कंपनी अपने एंड्रॉइड यूज़र्स के लिए ऑडियो और वीडियो कॉलिंग अनुभव को और बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रहा है. WABetaInfo के अनुसार, ऐप में कुछ नए फीचर्स की टेस्टिंग की जा रही है. इस फीचर के तहत अब यूजर्स को कॉल रिसीव करने से पहले ज्यादा कंट्रोल मिलेगा.
मिलेगा ये नया फीचर
इस नए फीचर के तहत अब यूज़र कॉल उठाने से पहले ही अपने माइक को म्यूट कर सकेंगे. यानी अगर कोई वॉइस कॉल आ रही है और आप तुरंत बात करने की स्थिति में नहीं हैं तो कॉल उठाने से पहले ही माइक्रोफ़ोन बंद किया जा सकेगा. इसी तरह, वीडियो कॉल से जुड़े एक नए फीचर की भी टेस्टिंग चल रही है जिसमें कॉल रिसीव करने से पहले कैमरा बंद करने का विकल्प दिखेगा. इससे यूज़र वीडियो कॉल को वॉइस मोड में बदल सकते हैं और बिना कैमरा ऑन किए कॉल को एक्सेप्ट कर सकते हैं.
📝 WhatsApp beta for iOS 25.10.10.70: what’s new?WhatsApp is working on an advanced chat privacy feature to limit message sharing, and it will be available in a future update! pic.twitter.com/4sVzeHrpV7
— WABetaInfo (@WABetaInfo) April 6, 2025
WABetaInfo के मुताबिक, यह फीचर WhatsApp Beta for Android के वर्जन 2.25.10.16 में देखा गया है. अगर कैमरा पहले से बंद हो तो कॉल स्क्रीन पर ‘Accept without video’ नाम का एक विकल्प भी दिख सकता है जो यूज़र को चुनने में मदद करेगा. इसके अलावा, WhatsApp वीडियो कॉलिंग को ज़्यादा इंटरएक्टिव बनाने के लिए एक और दिलचस्प फ़ीचर पर काम कर रहा है. इस फीचर का नाम है लाइव इमोजी रिएक्शन. इस फ़ीचर के तहत यूज़र वीडियो कॉल के दौरान रीयल-टाइम में इमोजी के ज़रिए अपनी भावनाएं ज़ाहिर कर सकेंगे, जैसे कि थम्स-अप, हंसने वाला इमोजी या दिल का इमोजी. यह सुविधा खासतौर पर ग्रुप वीडियो कॉल्स के दौरान ही इस्तेमाल की जाएगी जहां बिना बातचीत में खलल डाले अपनी प्रतिक्रिया देना ज़रूरी हो सकता है.
जल्द हो सकते हैं रोलआउट
हालांकि ये सभी फीचर्स अभी डेवलपमेंट स्टेज में हैं लेकिन उम्मीद है कि आने वाले समय में इन्हें गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम के ज़रिए टेस्टर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. यदि सब कुछ ठीक रहा तो ये अपडेट्स जल्द ही आम यूज़र्स के लिए भी जल्द ही रोलआउट किए जा सकते हैं.
Airtel, Jio या BSNL! 28 दिन की वैलिडिटी वाला कौन सा रिचार्ज प्लान सस्ता है? किसमें है आपका फायदा?
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News