Whatsapp New Feature: व्हाट्सऐप लगातार यूज़र्स की प्राइवेसी को बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर्स पेश करता रहता है. ऐसे में हाल ही में सामने आए एक अपडेट के अनुसार, व्हाट्सऐप अपने एंड्रॉइड बीटा वर्जन में एक खास फीचर की टेस्टिंग कर रहा है. यह नया फीचर मीडिया सेविंग से जुड़ा है जिसकी मदद से भेजी गई फोटो और वीडियो रिसीवर के डिवाइस में अपने आप सेव नहीं होंगी. हालांकि, अभी इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए रोलआउट नहीं किया गया है.
क्या है ये नया फीचर?
जानकारी के लिए बता दें कि इस फीचर की मदद से अब यूज़र्स को चैट पर पहले से ज्यादा कंट्रोल मिलेगा कि वे जो मीडिया भेजते हैं, वह सामने वाले के फोन में सेव हो या नहीं. बताते चलें कि अभी तक व्हाट्सऐप द्वारा भेजी गई फाइलें अपने आप रिसीवर के डिवाइस में सेव हो जाती थीं लेकिन इस अपडेट के बाद यूज़र खुद तय कर सकेंगे कि वे ऑटो-सेव विकल्प को चालू रखें या बंद करें.
कैसे काम करेगा नया फीचर
व्हाट्सऐप पर आने वाला ये नया फीचर कुछ हद तक Disappearing Message की तरह ही है. इस फीचर के तहत सेंड करने वाला यूज़र यह तय कर सकेगा कि उसका भेजा गया फोटो, वीडियो या मैसेज रिसीवर द्वारा सेव किया जा सके या नहीं. इससे न केवल मीडिया फाइलें सेव होने से बचेंगी बल्कि पूरी चैट को एक्सपोर्ट या फॉरवर्ड करना भी संभव नहीं होगा.
Meta AI का इस्तेमाल
जानकारी के लिए बता दें कि अगर यूज़र इस प्राइवेसी सेटिंग को ऑन कर लेते हैं तो उन्हें ‘एडवांस चैट प्राइवेसी’ का हिस्सा माना जाएगा. इसके बाद वे Meta AI का इस्तेमाल उस चैट में नहीं कर पाएंगे. फिलहाल यह पूरा सिस्टम डेवलपमेंट और टेस्टिंग स्टेज में है और जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा सकता है.
5 हजार से भी ज्यादा गिर गई iPhone 15 की कीमत, यहां इन स्मार्टफोन्स पर भी मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News