Whatsapp New Feature: WhatsApp ने iOS यूज़र्स के लिए एक नया अपडेट जारी किया है, जिसमें एक खास और दिलचस्प फीचर जोड़ा गया है. इस अपडेट का वर्ज़न नंबर 25.16.10.70 है और यह TestFlight बीटा प्रोग्राम के ज़रिए उपलब्ध कराया गया है. इस लेटेस्ट फीचर की मदद से अब यूज़र्स अपनी प्रोफाइल पिक्चर या ग्रुप आइकन को सिर्फ एक टेक्स्ट प्रॉम्प्ट देकर AI से बनवा सकते हैं. यानी अब बिना किसी पहले से मौजूद फोटो के, आप सिर्फ यह लिखकर कि आपको किस तरह की तस्वीर चाहिए एकदम नया और यूनिक अवतार या चित्र बना सकते हैं.
कैसा है ये नया फीचर?
यह सुविधा उन यूज़र्स के लिए बेहद उपयोगी है जो अपनी असली तस्वीर शेयर नहीं करना चाहते, या जिनके पास कोई हालिया फोटो नहीं है. इसके अलावा, क्रिएटिव लोगों के लिए यह फीचर एक बेहतरीन विकल्प है, आप अपने मूड, पर्सनालिटी या पसंद के हिसाब से आर्टिस्टिक इमेज बना सकते हैं.
कैसे करें इस्तेमाल?
इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको WhatsApp की सेटिंग्स में जाकर प्रोफाइल पिक्चर बदलने का विकल्प चुनना होगा. वहां आपको “AI-जेनरेटेड फोटो” का नया ऑप्शन दिखेगा, जिस पर क्लिक करके आप टेक्स्ट के ज़रिए अपनी मनपसंद इमेज बना सकते हैं. ग्रुप आइकन के लिए, ग्रुप की इंफो स्क्रीन पर जाकर आइकन एडिट करने का विकल्प चुनें. वहां आप थीम या आइडिया को टेक्स्ट में लिखकर एक नया ग्रुप आइकन बना सकते हैं.
धीरे-धीरे हो रहा है रोलआउट
फिलहाल यह सुविधा कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है, लेकिन धीरे-धीरे इसे ज़्यादा यूज़र्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है. दिलचस्प बात यह है कि कुछ रेगुलर यूज़र्स, जिन्होंने ऐप स्टोर से WhatsApp का लेटेस्ट वर्ज़न डाउनलोड किया है, उन्हें भी यह ऑप्शन दिखाई दे रहा है. इससे यह संकेत मिलता है कि WhatsApp अब इस AI फीचर को सभी iOS यूज़र्स के लिए फेज़-वाइज़ लॉन्च करने की योजना पर काम कर रहा है. यह फीचर न केवल प्राइवेसी को बेहतर बनाता है, बल्कि प्रोफाइल और ग्रुप आइकन्स को और ज्यादा पर्सनल और क्रिएटिव बनाने का मौका भी देता है.
एसी की सर्विस कब करानी चाहिए? 90% लोगों को नहीं पता सही समय, जानें पूरी जानकारी
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News