Whatsapp Update: WhatsApp एंड्रॉइड ऐप का नया बीटा वर्ज़न अब कुछ चुनिंदा यूज़र्स के लिए एक बड़ा बदलाव लेकर आया है. रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp अपने लेटेस्ट बीटा वर्ज़न में ‘Status Ads’ और ‘Promoted Channels’ नाम के दो नए फीचर्स टेस्टिंग के लिए रोलआउट कर रहा है. ये वही फीचर्स हैं जिनकी घोषणा Meta ने 17 जून को की थी.
स्टेटस में अब दिखेंगे स्पॉन्सर्ड विज्ञापन
WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp बीटा वर्ज़न 2.25.21.11 को कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए जारी किया गया है जिसमें यह दोनों नए फीचर्स शामिल हैं. सबसे पहले बात करें Status Ads की तो अब बिजनेस अकाउंट यूज़र्स अपने प्रोडक्ट्स या सर्विसेज़ से जुड़ी स्पॉन्सर्ड पोस्ट्स को WhatsApp स्टेटस सेक्शन में दिखा सकेंगे.
📝 WhatsApp beta for Android 2.25.21.11: what’s new?WhatsApp is rolling out Status Ads and Promoted Channels, bringing sponsored content directly into the Updates tab, and it’s available to some beta testers! pic.twitter.com/snAACmTLXX
— WABetaInfo (@WABetaInfo) July 18, 2025
ये विज्ञापन आम स्टेटस के बीच नजर आएंगे लेकिन उन पर “Sponsored” का लेबल लगा होगा ताकि यूज़र इसे पहचान सकें. रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि अगर कोई यूज़र किसी विज्ञापन को बार-बार देखना नहीं चाहता तो वो उस विज्ञापनदाता को ब्लॉक भी कर सकता है.
प्रमोटेड चैनल्स से बढ़ेगा विज़िबिलिटी का दायरा
दूसरा फीचर है Promoted Channels, जो पब्लिक चैनल्स को ज़्यादा लोगों तक पहुंचाने में मदद करेगा. जब कोई बिजनेस या क्रिएटर अपने चैनल को प्रमोट करता है तो वो WhatsApp के चैनल डायरेक्टरी में हाइलाइट होकर दिखेगा. इससे उसकी पहुंच और फॉलोअर्स बढ़ने की संभावना ज़्यादा होगी. इन प्रमोटेड चैनल्स पर भी “Sponsored” टैग होगा ताकि यूज़र जान सकें कि यह प्रमोशन के तहत दिखाया गया है.
प्राइवेसी पर कोई असर नहीं
WhatsApp ने यह साफ किया है कि इन नए फीचर्स से यूज़र्स की प्राइवेसी पर कोई असर नहीं पड़ेगा. सभी डेटा सुरक्षित रहेगा और विज्ञापन केवल उन्हीं यूज़र्स को दिखेंगे जो बिजनेस या चैनल्स से इंटरैक्ट करते हैं.
एडवांस रिपोर्ट फीचर भी उपलब्ध
इसके अलावा, WhatsApp ने बीटा वर्ज़न 2.25.19.15 में एक और नया टूल भी पेश किया है, जो यूज़र्स को उनके द्वारा देखे गए विज्ञापनों की डिटेल रिपोर्ट डाउनलोड करने की सुविधा देता है. इसमें विज्ञापनदाता का नाम, विज्ञापन दिखने की तारीख जैसी जानकारी उपलब्ध होगी. कुल मिलाकर, WhatsApp अब अपने प्लेटफॉर्म को बिजनेस प्रमोशन के लिए और भी बेहतर बना रहा है, वहीं यूज़र्स को भी इन बदलावों से एक नया अनुभव मिलने वाला है.
इंटरनेट के बिना हमला करता है ये खतरनाक वायरस! जानिए कैसे बन गया ये सबसे बड़ा साइबर खतरा, जानें क्या है बचने का तरीका
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News