Online Scam से बचना होगा आसान, WhatsApp ऐसे करेगी मदद, सरकार से मिलाया हाथ

Must Read

लगातार बढ़ते ऑनलाइन फ्रॉड और स्पैम लोगों के साथ-साथ सरकार के लिए भी सिरदर्दी बने हुए हैं. ऑनलाइन फ्रॉड में लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. इन पर लगाम लगाने के लिए सरकार के दूरसंचार विभाग ने WhatsApp से हाथ मिलाया है. दोनों मिलकर ऑनलाइन फ्रॉड और स्पैम रोकने के लिए एक कैंपेन लॉन्च करेंगे. इसके तहत लोगों को फ्रॉड वाले मैसेज की पहचान और उन्हें रिपोर्ट करने के तरीकों के बारे में बताया जाएगा. 
साइबर क्राइम रोकने में मिलेगी मदद
आधिकारिक बयान के अनुसार, दूरसंचार विभाग ने WhatsApp के साथ साझेदारी की है. इसके तहत मेटा के सिक्योरिटी इनीशिएटिव ‘स्टे सेफ फ्रॉम स्कैम्स’ का दायरा बढ़ाया जाएगा. इससे साइबर क्राइम रोकने में मदद मिलेगी. इस साझेदारी के तहत WhatsApp सरकार के डिजिटल इंटेलीजेंस प्लेटफॉर्म से डेटा लेगी. यह प्लेटफॉर्म बैंकों और सरकारी एजेंसियों समेत 550 शेयरधारकों के साथ रियल-टाइम इंटेलीजेंस शेयर करता है. इसकी मदद से टेलीकॉम रिसोर्सेस के दुरुपयोग का आसानी से पता लगाया जा सकता है.
WhatsApp के जरिए भी होते हैं कई साइबर क्राइम
भारत में बीते कुछ समय से साइबर क्राइम की घटनाएं बढ़ी है. इससे डेटा चोरी के साथ-साथ आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है. साइबर अपराधी डिजिटल अरेस्ट जैसे स्कैम का भी सहारा ले रहे हैं, जहां वो WhatsApp ऑडियो और वीडियो कॉल के जरिए लोगों से पैसा ऐंठ रहे हैं. अब दूरसंचार विभाग और WhatsApp की साझेदारी होने के बाद ऐसे अपराधों पर अंकुश लगने की उम्मीद है.
साइबर क्राइम से कैसे बचें?

सोशल मीडिया पर लुभावने विज्ञापनों, ऑफर और वादों के चक्कर में न फंसे
किसी भी अनजान व्यक्ति की तरफ से आए मैसेज या ईमेल आदि में दिए गए लिंक पर क्लिक न करें.
किसी भी संदिग्ध या अनजान व्यक्ति के साथ अपनी संवेदनशील जानकारी शेयर न करें.
हमेशा मजबूत पासवर्ड और मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करें.
साइबर क्राइम का शिकार होने की स्थिति में तुरंत कानूनी एजेंसियों से संपर्क करें. शुरुआती कुछ मिनटों में शिकायत देने से नुकसान कम किया जा सकता है.

कैसे बना था Taj Mahal, कितनी लगी थी मेहनत? AI ने दिखाया अनोखा नजारा, हैरान कर देगा Video

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -