Image Source : फाइल फोटो
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप पर आने वाला है अब तक का सबसे धमाकेदार फीचर।
आज के समय में जितना जरूरी स्मार्टफोन है उतना ही जरूरी इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp भी हो गया है। दुनियाभर में करीब 3.5 बिलियन से अधिक लोग इस ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करते हैं। इतना बड़ा यूजर बेस होने की वजह से कंपनी नए नए अपडेट्स और फीचर्स लाती रहती है ताकि यूजर्स को नया एक्सपीरियंस मिल सके। इस बीच वॉट्सऐप ने ऐसा फीचर दे दिया है जिसका यूजर्स को लंबे समय से इंतजार था।
वॉट्सऐप के अपकमिंग फीचर और अपडेट्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo ने नए फीचर्स की जानकारी को शेयर किया है। वॉट्सऐप के इस नए फीचर के रोलआउट होने के बाद वॉट्सऐप यूजर्स आसानी से अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल को ऐप पर शेयर कर पाएंगे। इसका एक बड़ा फायदा यह होने वाला है कि यूजर्स को अब अलग से इंस्टाग्राम प्रोफाइल शेयर नहीं करना पड़ेगा।
WhatsApp बीटा वर्जन में स्पॉट हुआ फीचर
Wabetainfo की रिपोर्ट के अनुसार इस फीचर को कंपनी ने अभी बीटा टेस्टर्स के लिए रोलआउट किया है। इसे गूगल प्ले स्टोर से WhatsApp बीटा का 2.25.7.9 वर्जन पर स्पॉट किया गया है। इसकी मदद से यूजर्स अपने वॉट्सऐप अकाउंट पर दूसरे सोशल मीडिया प्रोफाइल लिंक को जोड़ सकते हैं। Wabetainfo की तरफ से इस फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है।
Wabetainfo की तरफ से शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के मुताबिक अभी वॉट्सऐप यूजर्स को सिर्फ इंस्टाग्राम फ्रोफाइल लिंक को ही वॉट्सऐप में जोड़ने का ऑप्शन मिलेगा। हालांकि जल्द ही इसमें दूसरे सोशल मीडिया लिंक्स भी जोड़ सकेंगे। नया फीचर रोलआउट होने के बाद अपने रिलेटिव्स, फ्रेंड्स के साथ अपना ऑनलाइन स्टेटस शेयर करना आसान हो जाएगा। इस फीचर में विजिबिलिटी के लिए भी ऑप्शन मिलेंगे। आप किसे अपने सोशल मीडिया लिंक्स शेयर करना चाहते हैं इसके लिए Everyone, My Contacts, My Contacts Except और Nobody का ऑप्शन मिलेगा।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News