WhatsApp में आ रहा Google वाला धांसू फीचर, करोड़ों यूजर्स का काम आसान – India TV Hindi

Must Read

Image Source : FILE
WhatsApp

WhatsApp में Google Search वाला खास फीचर आने वाला है। Meta के इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के लिए इस फीचर को फिलहाल टेस्ट किया जा रहा है। 200 करोड़ से भी ज्यादा एक्टिव यूजर्स वाले प्लेटफॉर्म का यह फीचर यूजर्स को रिसीव हुए इमेज को इन-ऐप सर्च करने की सहूलियत देगा। वाट्सऐप का यह फीचर खास तौर पर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर शेयर किए जाने वाले फर्जी पोस्ट को रोकने के लिए लाया जा रहा है। इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी पोस्ट तेजी से शेयर किए जाते हैं।

फर्जी इमेज की होगी पहचान

WhatsApp के इस इमेज लुकअप फीचर को वाट्सऐप के बीटा वर्जन 2.24.23.13 अपडेट के साथ इस फीचर को रोल आउट किया गया है। WABetaInfo की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर्स को मैसेज में रिसीव होने वाले इमेज पर एक लुकअप आइकन मिलता है, जिसके जरिए वे इमेज को वेब पर सर्च करके उसकी जांच कर सकते हैं। यह फीचर गूगल के रिवर्स इमेज लुकअप टूल की तरह ही काम करेगा। यही नहीं, यूजर द्वारा इमेज भेजने से पहले भी उसे वेब पर सर्च करने का ऑप्शन मिलेगा। 

Android पर बीटा यूजर्स लेटेस्ट अपडेट डाउनलोड करने के बाद ऐप ओपन करें। इसके बाद इमेज सेलेक्ट करने के बाद तीन डॉट पर टैप करें, जिसके बाद उन्हें इमेज को वेब पर सर्च करने का विकल्प मिलेगा। आने वाले समय में वाट्सऐप का यह रिवर्स इमेज लुकअप टूल अफवाहों को रोकने में एक दमदार हथियार के तौर पर काम कर सकता है।

Custom List

WhatsApp की अन्य खबरों की बात करें तो मेटा के इस इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के लिए हाल ही में कस्टम लिस्ट फीचर जारी किया गया है। इस फीचर के जरिए यूजर्स अपने फेवरेट कॉन्टैक्ट्स और ग्रुप का एक लिस्ट तैयार कर सकेंगे। वाट्सऐप का यह फीचर फेजवाइज सभी Android और iOS यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है। इस फीचर के जरिए यूजर्स अपने पसंदीदा चैट्स को एक जगह रख सकेंगे ताकि उनके मैसेज को सर्च करने में दिक्कत न हो।

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -