WhatsApp Account Ban: व्हाट्सएप ने भारत में कई अकाउंट्स को बैन कर दिया है. आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सएप ने मंगलवार, 1 अप्रैल 2025 को जानकारी देते हुए बताया कि फरवरी 2025 में भारत के 9.7 मिलियन अकाउंट्स को बैन किया गया है. कंपनी ने इस फैसले की वजह बताते हुए कहा कि भारत में उन अकाउंट्स को बंद किया गया है जिनसे व्हाट्सअप इस्तेमाल करने के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था.
WhatsApp ने क्यों किए अकाउंट बैन?
व्हाट्सएप की फरवरी 2025 की सेफ्टी रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने 1.4 मिलियन से अधिक ऐसे अकाउंट को बैन किया है, जिनके बारे में किसी यूजर ने कंप्लेंट भी दायर नहीं की थी. बता दें कि व्हाट्सएप के भारत में 500 मिलियन से ज्यादा यूजर हैं. कंपनी ने बताया कि भारत में इन 9.7 मिलियन अकाउंट्स को बैन AI-डाइवन मॉडरेशन और एडवांस रिपोर्टिंग टूल्स में हो रहे इनवेस्टमेंट की वजह से किया जा सका है.
व्हाट्सएप की तरफ से एक प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि कई सालों से व्हाट्सएप आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर लगातार काम कर रहा है. इसके साथ हमारे डाटा साइंटिस्ट और एक्सपर्ट लगातार ये कोशिश कर रहे हैं कि हमारे इस प्लेटफॉर्म पर सभी यूजर को पूरी तरह से सेफ्टी दी जा सके. व्हाट्सएप ने ये एक्शन उन गलत चीजों को रोकने के लिए लिया है, जिनसे लोगों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ हो रहा था.
व्हाट्सएप का बड़ा एक्शन
व्हाट्सएप की तरफ से आगे बताया गया कि आईटी रूल्स 2021 के मुताबिक, कंपनी ने ज्यादातर उन अकाउंट्स के खिलाफ एक्शन लिया है, जिनके बारे में यूजर्स ने ही रिपोर्ट की थी. कंपनी ने ये भी बताया कि व्हाट्सएप के पास एक ऐसा ऑटोमेटेड डिटेक्शन सिस्टम है, जो संदिग्ध गतिविधियों का पता लगाता है.
व्हाट्सएप के पास आई कंप्लेंट में ज्यादातर मामले स्पैमिंग और थर्ड पार्टी एप से जुड़े हैं. इसके अलावा लोगों ने कुछ मामले ये भी दर्ज किए कि उन्हें उनकी अनुमति के बिना ही कई तरह के ग्रुप में शामिल कर लिया जाता है. व्हाट्सएप ने इन सभी शिकायतों की जांच करते हुए ऐसी गलत चीजों को अंजाम देने वाले अकाउंट्स को बैन कर दिया है.
iPhone यूजर्स के WhatsApp में आ गया ऐसा अपडेट कि आप सोच भी नहीं सकते, जान लीजिए सबकुछ
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News