Image Source : फाइल फोटो
सचेत ऐप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही तरह के यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात (Mann ki Baat) के 121वें एपिसोड में देश के नागरिकों के साथ संवाद किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस संवाद के दौरान एक मोबाइल ऐप्लिकेशन का जिक्र भी किया जिसका नाम Sachet App है। क्या आपको मालूम है आखिर सचेत ऐप क्या है और इसका इस्तेमाल किस काम के लिए किया जाता है। आइए आपको इसके बारे में डिटेल जानकारी आपको देते हैं।
Sachet एक राष्ट्रीय आपदा चेतावनी पोर्टल और मोबाइल ऐप्लिकेशन है जिसे जिसे राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) द्वारा डिजाइन किया गया है। यह मोबाइल ऐप्लिकेशन यूजर्स को रियल टाइम में किसी तरह की भू लक्षित आपदा के बारे में अलर्ट करता है। इस ऐप के माध्यम से आप बेहद आसानी से मौसम विभाग से जुड़े अपडेट्स पा सकते हैं।
यहां से करें डाउनलोड
Sachet App यूजर्स को संभावित आपदा की स्थिति के बारे में अलर्ट करता है। इसके लिए ऑफिशियल सरकारी सोर्स के जिरए अलर्ट भेजा जाता है। इस ऐप की मदद से संभावित भारी बारिशि की जानकारी, साइक्लोन या फिर भूकंप जैसी आपदाओं का अलर्ट पाया जा सकता है। बता दें कि अगर आप एंड्रॉयड यूजर्स हैं तो आप इसे Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप आईफोन इस्तेमाल कर रहे हैं App Store से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
जिस स्थान पर आपदा की कंडीशन है वहां पर क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए इसकी जानकारी भी ऐप में दी गई है। इस ऐप को हीटवेव, भूकंप, बाढ़ और चक्रवात जैसी आपदाओं से निपटने के लिए तैयार किया गया है। ऐसी किसी भी कंडीशन के संकेत मिलने पर यह ऐप तुरंत अलर्ट भेज देता है।
GPS का इस्तेमाल करके भेजता है अलर्ट
अगर आपको नहीं मालूम कि यह ऐप कैसे काम करता है तो बता दें कि इसका पूरा सिस्टम GPS के जरिए वर्क करता है। आपके फोन की जीपीएस लोकेशन को ट्रैक करके ऐप उस जगह पर आने वाली किसी भी आपदा के बारे में अलर्ट करता है। Sachet App में हवा की गति, बारिश की गति, आप जिस जगह पर हैं वहां तापमान कितना है इसकी जानकारी भी देता है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने इस ऐप में कई सारी भाषाओं का सपोर्ट दिया है। इसमें हिंदी अंग्रेजी के साथ साथ दूसरी भाषा का सपोर्ट भी मिलता है।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News