कमजोर Password की लिस्ट हुई जारी, बैंकिंग और सोशल मीडिया ऐप्स पर कभी न करें इस्तेमाल – India TV Hindi

Must Read

Image Source : फाइल फोटो
जारी हुई सबसे कमजोर पासवर्ड की लिस्ट।

डिजिटल दौर में आज हर कोई अपने डेटा और प्राइवेसी को मेंटेन करने के लिए पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं। स्मार्टफोन से लेकर जीमेल, बैंकिंग ऐप्स, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और दूसरे ऐप्स को सेफ रखने के लिए सभी लोग पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि पासवर्ड प्रोटेक्ट होने के बाद भी कई बार हमारा अकाउंट हैक हो जाता है और डेटा चोरी कर लिया जाता है। ऐसा कमजोर पासवर्ड होने की वजह से होता है। 

अगर आप सोशल मीडिया का जमकर इस्तेमाल करते हैं और साथ ही पैसों का ऑनलाइन लेन-देन करते हैं तो आपको थोड़ा सावधान रहना चाहिए। आपको अपने अलग-अलग ऐप्स, जीमेल, बैंकिंग ऐप्स में पासवर्ड का संभलकर इस्तेमाल करना चाहिए। दरअसल हाल ही में साइबर सिक्योरिटी को लेकर एक स्टडी हुई और इसमें कमजोर पासवर्ड की जानकारी दी गई। हैरानी की बात यह है कि जिन पासवर्ड को कमजोर बताया गया उन्हें लाखों की संख्या में लोग इस्तेमाल कर रहे हैं। 

ये पासवर्ड बढ़ा सकते हैं मुश्किलें

स्टडी के मुताबिक ये पासवर्ड बेहद कमजोर हैं जिसकी वजह से डेटा और प्राइवसी ब्रीच होने का खतरा काफी ज्यादा बढ़ सकता है। ऐसे में अगर आप भी इन पासवर्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं तो तुरंत बदल लेना चाहिए। अगर आप इन पासवर्ड का इस्तेमा करते हैं तो हैकर्स आसानी से आपके डिवाइस तक पहुंच बना सकते हैं। स्टडी में जिन पासवर्ड के बारे में खुलासा किया गया है उनको कई बार हैक किया जा चुका है।

123456- पर्सनल डेटा चोरी के करीब 5,02,03,085 घटनाओं में इस पासवर्ड का इस्तेमाल किया जा चुका है।
123456789- लगभग 2,05,08,946 घटनाओं में इस पासवर्ड को पाया गया है।
1234-  डेटा ब्रीच के करीब 44,53,720 मामलों में इस पासवर्ड को पाया गया है।
12345678- स्टडी की मानें तो इस पासवर्ड को 98 लाख से अधिक बार हैक किया गया है।
12345- हैकर्स ने इस पासवर्ड को 50 लाख बार चुराया गया है।
password- यह एक कॉमन पासवर्ड है जिसे करीब 1 करोड़ बार चोरी किया जा चुका है।
111111- हैकर्स के द्वारा करीब 54 लाख बार चोरी हो चुका है।
admin- हैकर्स ने इसे करीब 50 लाख बार चोरी किया है।
123123- इस पासवर्ड को हैकर्स ने करीब 43 लाख बार चोरी किया है।
abc123- इस पासवर्ड को करीब 42 लाख बार चोरी किया गया है।

अगर इस लिस्ट में शामिल किसी भी पासवर्ड को आपने बैंकिग ऐप्स या फिर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में इस्तेमाल किया है तो आपको तुरंत चेंज करना चाहिए। ये इतने आसान पासवर्ड है कि साइबर क्रिमिनल्स चुटकियों में इसे क्रैक कर सकते हैं और आपका पर्सनल डेटा चुरा सकते हैं।

पासवर्ड बनाते समय इन बात का रखें ध्यान

साइबर एक्सपर्ट हमेशा ही एक मजबूत और यूनिक पासवर्ड इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं। कभी भी छोटा पासवर्ड न जनरेट करें। पासवर्ड में उन जानकारियों को कभी शामिल न करें जिसके बारे में लोगों को पता हो। इतना ही नहीं एक सेफ पासवर्ड बनाते समय स्पेशल कैरेक्टर्स का इस्तेमाल जरूर करें। 

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -