iPhone यूजर्स हो जाएं सावधान, तुरंत बदलें ये सेटिंग्स, नहीं तो हो जाएगा भारी नुकसान!

Must Read

अगर आपके पास iPhone है तो सतर्क होने की जरूरत है. दरअसल, आईफोन में कुछ ऐसी सेटिंग्स बाई डिफॉल्ट ऑन पाई गई हैं, जो पासवर्ड और क्रेडिट कार्ड जैसी जानकारी साइबर अपराधियों तक पहुंचा सकती हैं. कई सुरक्षा एजेंसियों ने इन सेटिंग्स को तुरंत बदलने की सलाह दी है. उनका कहना है कि इन सेटिंग्स की वजह से निजी जानकारी चोरी होने का खतरा बड़ा है. आइए, इस बारे में विस्तार से जानते हैं.
तुरंत बदलें ये सेटिंग्स
जानकारी चोरी होने से बचाने के लिए आपको आईफोन में वाईफाई से जुड़ी ये सेटिंग्स बदलनी होगी. सबसे पहले अपने आईफोन में ऑटो-जॉइन फीचर को बंद कर लें. इसके लिए सेटिंग्स में जाकर वाईफाई में जाएं. यहां आस्क टू जॉइन नेटवर्क पर टैप करें और ऑफ या आस्क पर सेट कर दें. अब फिर से सेटिंग पर जाकर वाईफाई को ओपन करें. यहां ऑटो जॉइन नेटवर्क के ऑप्शन को नेवर या आस्क टू जॉइन पर सेट कर दें. इन बदलावों के बाद आपका फोन अपने आप मलेशियस वाईफाई या हॉटस्पॉट से कनेक्ट नहीं होगा और डेटा चोरी होने की आशंका कम हो जाएगी.
अभी क्या है खतरा?
अभी वाईफाई सेटिंग्स बाई डिफॉल्ट ऑन होने से यूजर की जानकारी स्कैमर्स तक जाने का खतरा है. इसे ऐसे समझा जा सकता है कि मौजूदा सेटिंग से आपकी सारी जानकारी कनेक्शन पॉइंट पर जाने से पहले स्कैमर्स तक जा रही है. इस सेटिंग के चलते आप अपने आईफोन में जो भी इनपुट दर्ज कर रहे हैं, वह इंटरनेट पर जाने के लिए स्कैमर्स के पास से होकर गुजर रही है. इस इनपुट में क्रेडिट कार्ड इंफोर्मेशन से लेकर पावसर्ड आदि शामिल हैं. एक बार ये जानकारियां गलत हाथों में पड़ जाने से डेटा चोरी से लेकर आर्थिक नुकसान तक का खतरा रहता है. इसके लिए जानकार ऐसे हॉटस्पॉट या कनेक्शन को फोन से डिलीट कर देने की भी सलाह देते हैं, जिसे दोबारा यूज करने की जरूरत नहीं है.

IPL के दीवानों को बड़ा झटका! अब मोबाइल पर फ्री नहीं देख पाएंगे मैच, देने पड़ेंगे कम से कम इतने पैसे

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -