अगर भारत और पाकिस्तान के बीच हालात बिगड़ते हैं और युद्ध जैसी स्थिति बनती है, तो सबसे पहले आम जनता की जिंदगी में अंधेरा छा सकता है. क्योंकि इस तरह के तनाव के बीच सबसे पहले बिजली और इंटरनेट प्रभावित हो होता है. लेकिन अगर आपने वक्त रहते एक छोटा सा कदम उठा लिया, तो इस तरह के संकट में भी आपकी रोजमर्रा की जिंदगी ठप नहीं होगी.
हम बात कर रहे हैं सोलर पैनल की, एक ऐसा उपाय जो युद्ध जैसे हालात में भी आपके घर को रोशन और राहत भरा बना सकता है.
खुद की बिजली बनाओ, दूसरों पर मत निर्भर रहो
सोलर पैनल सूरज की रौशनी से बिजली बनाता है. इसमें न तो तारों की जरूरत है और न ही डीजल या पेट्रोल जैसी किसी चीज की. बस दिन में थोड़ी धूप चाहिए और आपका पंखा, बल्ब, मोबाइल चार्जर, यहां तक कि इंटरनेट राउटर भी आराम से चल सकता है.
जंग के दौरान क्यों जरूरी है सोलर पैनल?
ऐसी स्थिति में सरकार सुरक्षा कारणों से कुछ इलाकों की बिजली सप्लाई रोक सकती है. ऐसे समय में जिन घरों में सोलर पैनल लगे होंगे, वहां न तो पंखा बंद होगा और न ही बच्चे अंधेरे में पढ़ाई कर पाएंगे. ऐसे में अगर आप अभी से सोलर पैनल लगवाते हैं तो बुजुर्गों को भी राहत मिलेगी क्योंकि इससे जरूरी चीजें जैसे कि मेडिकली जरूरी उपकरण और फ्रिज भी कुछ समय तक चल सकते हैं.
कितना आएगा खर्च?
अगर आप सोच रहे हैं कि ये सब बहुत महंगा होगा, तो ऐसा नहीं है. एक सिंपल 1KW का सोलर सिस्टम 45,000 से शुरू होकर 80,000 रुपये तक में आ जाता है. इसमें बैटरी, इन्वर्टर और इंस्टॉलेशन शामिल होता है. कई राज्यों में सरकार की ओर से सब्सिडी भी दी जाती है जिससे ये खर्च और कम हो जाता है.
फायदे सिर्फ जंग तक सीमित नहीं
- हर महीने का बिजली बिल कम हो जाएगा.
- आप पर्यावरण को भी नुकसान नहीं पहुंचाएंगे.
- लंबी अवधि में ये आपकी सेविंग का बड़ा जरिया बन सकता है.
- सिस्टम लगाने के बाद इसकी देखभाल भी बेहद आसान है.
अब समय है तैयार रहने का
हालात चाहे जैसे हों, अगर तैयारी पक्की हो, तो कोई भी मुश्किल हालात हमें रोक नहीं सकते. सोलर पैनल सिर्फ बिजली का विकल्प नहीं, बल्कि एक ऐसा समाधान है जो मुश्किल वक्त में भी आपके घर को रोशन रखेगा. तो अब जब देश की सीमाओं पर तनाव बढ़ रहा है, आप अपने घर की सीमा को सुरक्षित कीजिए, सोलर पैनल लगवाकर.
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News