Vodafone Idea बंद होने पर करोड़ों यूजर्स हो सकते हैं प्रभावित

Must Read

Image Source : FILE
वोडाफोन आइडिया सर्विस

Vodafone Idea की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार 19 मई को AGR (Adjusted Gross Revenue) मामले में देश की तीसरी बड़ी टेलीकॉम कंपनी को राहत देने से मना कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट में वोडाफोन-आइडिया के अलावा भारती एयरटेल और टाटा ने बकाये पर लगने वाले ब्याज, पेनाल्टी और पेनाल्टी पर लगने वाले ब्याज की माफी को लेकर याचिका दायर की थी।

बंद होने के कगार पर Vi?

सुप्रीम कोर्ट से तगड़ा झटका लगने के बाद Vodafone Idea को अगले वित्त वर्ष में सर्वाइव करना मुश्किल हो जाएगा। ऐसे में कंपनी के बंद होने की भी आशंका है। कंपनी ने अपनी याचिका में 45,457 करोड़ रुपये के AGR बकाए में छूट की मांग की थी। वित्तीय संकट से जूझ रही टेलीकॉम कंपनी ने कहा है कि बिना सरकार के समर्थन के वित्त वर्ष 2026 के बाद काम करना मुश्किल होगा। कंपनी की मौजूदा ऑपरेटिंग कॉस्ट से ज्यादा एजीआर का बकाया है, जिसकी वजह से कंपनी बंद होने के कगार पर पहुंच गई है। हालांकि, सरकार मार्केट में कंपीटिशन को बनाए रखने के लिए वोडाफोन-आइडिया को बंद होने से बचा सकती है।

Vodafonde Idea के इस समय 20 करोड़ से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं। कंपनी ने हाल ही में दिल्ली और NCR में अपनी 5G सर्विस लॉन्च की है। 2022 में 5G स्पेक्ट्रम खरीदने के बावजूद कंपनी को अपनी 5G सर्विस को लॉन्च करने में 3 साल का समय लग गया। वहीं, एयरटेल और जियो की 5G सर्विस देश के लगभग सभी जिलों तक पहुंच गई है। दिल्ली के अलावा Vi की 5G सर्विस मुंबई, चंडीगढ़ और पटना में ही शुरू हो चुकी है।

कंपनी बंद होने पर लेना होगा नया कनेक्शन?

ऐसे में यह सवाल Vi के करोड़ों यूजर्स के मन में उठ रहा होगा कि अगर कंपनी बंद हो जाती है तो क्या नया कनेक्शन लेना होगा? जैसा कि आप जानते हैं कि पहले भी टाटा इंडिकॉम, एयरसेल और रिलायंस इंडिया मोबाइल जैसी कंपनियां बंद हो चुकी हैं। उन कंपनियों के यूजर्स को अपना नंबर दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर्स जैसे एयरटेल और जियो आदि में पोर्ट कराने का विकल्प मिला था।

ऐसे में अगर वोडाफोन-आइडिया बंद हो जाती है तो आप अपने नंबर को किसी और ऑपरेटर में पोर्ट करा सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को नंबर पोर्ट कराने के लिए समय दिया जाएगा यानी आपको नंबर बदलने (नया कनेक्शन लेने) की बजाय ऑपरेटर बदलना पड़ सकता है।

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -