Vodafone Idea के यूजर्स की मौज, इस सस्ते प्लान में 84 दिन तक रिचार्ज की ‘नो टेंशन’ – India TV Hindi

0
23
Vodafone Idea के यूजर्स की मौज, इस सस्ते प्लान में 84 दिन तक रिचार्ज की ‘नो टेंशन’ – India TV Hindi

Image Source : FILE
Vodafone Idea Recharge Plan

Vodafone idea ने भी Airtel और Jio की तरह ही जुलाई में अपने मोबाइल रिचार्ज प्लान महंगे कर दिए हैं। देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी के यूजर्स लगातार कम हो रहे हैं। कंपनी अपने यूजर्स को नेटवर्क में बनाए रखने के लिए कई तरह के ऑफर दे रही है, जिनमें अनलिमिटेड नाइट डेटा, फ्री OTT सब्सक्रिप्शन आदि शामिल हैं। यही नहीं, Vodafone Idea जल्द ही पूरे देश में 5G सर्विस भी लॉन्च करने वाला है। रिपोर्ट की मानें तो अगले साल कंपनी अपनी 5G सेवा को मैट्रो शहरों में शुरू कर सकती है। कंपनी ने 5G का ट्रायल कई शहरों में पूरा कर लिया है।

84 दिन वाला सबसे सस्ता प्लान

Vodafone Idea (Vi) के पास रिचार्ज महंगा होने के बाद भी कई ऐसे सस्ते प्लान हैं, जिनमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा समेत लंबी वैलिडिटी मिल जाती है। कंपनी के पास 84 दिन की वैलिडिटी वाला एक सस्ता रिचार्ज प्लान है। इस प्लान के लिए यूजर्स को डेली महज 6 रुपये का खर्च आता है। वोडाफोन आइडिया का यह रिचार्ज प्लान 509 रुपये की कीमत में आता है।

इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को इसमें कुल 6GB हाई स्पीड डेटा का लाभ मिलता है। इसमें यूजर्स पूरे देश में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग का लाभ ले सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स को कुल 1,000 फ्री SMS का भी लाभ दिया जाता है। डेटा खत्म होने के बाद यूजर्स से 50 पैसा प्रति MB का चार्ज लिया जाएगा और लोकल मैसेज के लिए 1 रुपये और STD मैसेज के लिए 1.5 रुपये लिया जाएगा।

859 रुपये वाला प्लान

Vodafone Idea के इस प्लान के अलावा 84 दिन वाला सबसे सस्ता रिचार्ज 859 रुपये में आता है। इस प्लान में यूजर्स को पूरे देश में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग का लाभ मिलेगा। साथ ही, यूजर्स को डेली 1.5GB हाई स्पीड डेटा और 100 फ्री SMS का भी लाभ दिया जाएगा। वोडाफोन आइडिया अपने इस प्लान में यूजर्स को रात 12 बजे से सुबह 6 बजे के बीच अनलिमिटेड डेटा ऑफर करता है। साथ ही, यूजर्स को वीकेंड डेटा रोलओवर समेत कई और बेनिफिट्स दिए जाते हैं।

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here