Image Source : VODAFONE IDEA
वोडाफोन आइडिया 5जी रिचार्ज प्लान
Vodafone Idea ने पटना, मुंबई और चंडीगढ़ के बाद दिल्ली-NCR में भी अपनी 5G सर्विस लॉन्च कर दी है। अब वोडाफोन-आइडिया यूजर्स को भी देश की राजधानी में सुपरफास्ट स्पीड में इंटरनेट डेटा का एक्सेस मिलेगा। कंपनी अपने कई रिचार्ज प्लान के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर कर रही है। इसके अलावा वीकेंड डेटा रोलओवर, नाइट फ्री डेटा जैसे बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं। Vi के पास 180 दिन वाला एक प्लान है, जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा दोनों का लाभ मिलता है।
Vi 5G का 180 दिन वाला प्लान
देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी का यह प्लान 2399 रुपये में आता है। इसमें मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को इस प्लान में पूरे भारत में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और फ्री नेशनल रोमिंग का लाभ मिलेगा। कंपनी अपने इस प्लान में यूजर्स को डेली 1.5GB हाई स्पीड डेटा और 100 फ्री SMS ऑफर कर रही है। यही नहीं, इस प्लान में 5G स्मार्टफोन यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर किया जाता है।
इस प्लान में मिलने वाले अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें यूजर्स को 16 OTT ऐप्स का एक्सेस दिया जाएगा, जिसमें Zee5, SonyLIV, Lionsgate Play जैसे ऐप्स शामिल हैं। यही नहीं, यूजर्स को इसमें 400 लाइव टीवी चैनल का भी एक्सेस मिलेगा। यह प्लान वीकेंड डेटा रोलओवर और फ्री नाइट डेटा बेनिफिट्स के साथ आता है, जिसमें यूजर्स को रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक फ्री इंटरनेट मिलेगा।
अनलिमिटेड 5G डेटा वाले प्लान
Vi इसके अलावा अपने 365, 349, 3599, 3799, 859, 979, 408 और 1198 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में भी अनलिमिटेड 5G डेटा ऑपर कर रहा है। ये प्लान क्रमशः 28 दिन, 28 दिन, 365 दिन, 365 दिन, 84 दिन, 84 दिन, 28 दिन और 70 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं।
Vi 5G डेटा प्लान
वैलिडिटी
डेली डेटा
OTT बेनिफिट्स
365 रुपये
28 दिन
2GB
349 रुपये
28 दिन
1.5GB
3599 रुपये
365 दिन
2GB
3799 रुपये
365 दिन
2GB
अमेजन प्राइम वीडियो
859 रुपये
84 दिन
1.5GB
979 रुपये
84 दिन
2GB
408 रुपये
28 दिन
2GB
1198 रुपये
70 दिन
2GB
Sony LIV
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News