जल्द एंट्री मारेगा Vivo का नया स्मार्टफोन! 6500mAh की दमदार बैटरी से होगा लैस, जानें डिटेल्स

0
14
जल्द एंट्री मारेगा Vivo का नया स्मार्टफोन! 6500mAh की दमदार बैटरी से होगा लैस, जानें डिटेल्स

Vivo T4x 5G: Vivo जल्द ही अपनी नई T4 सीरीज के तहत Vivo T4x को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह स्मार्टफोन मार्च 2025 में लॉन्च हो सकता है. हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक रूप से कोई तारीख घोषित नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार, इसमें बड़ी बैटरी, नया डिजाइन और कुछ खास फीचर्स देखने को मिलेंगे.
Vivo T4x के संभावित फीचर्स
Vivo T4x में 6,500mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो इसे अपने सेगमेंट में सबसे बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन बनाएगी. यह इसके पिछले मॉडल Vivo T3x से अपग्रेड होगा, जिसमें 6,000mAh बैटरी दी गई थी. Vivo इस डिवाइस में Dynamic Light फीचर देने वाला है, जिससे यूजर्स को कस्टमाइज़ेबल लाइट इफेक्ट्स के जरिए नोटिफिकेशन मिलेंगे. इससे पहले यह फीचर Vivo Y58 में देखा गया था. Vivo T4x दो नए रंगों में आ सकता है. इसमें Pronto Purple (गहरा बैंगनी) और Marine Blue (समुद्री नीला) शामिल है.
Vivo T3x की तुलना में क्या नया होगा?
Vivo T3x, जो अप्रैल 2024 में लॉन्च हुआ था, उसमें ये फीचर्स थे.

6,000mAh बैटरी (44W फास्ट चार्जिंग के साथ)
120Hz LCD डिस्प्ले
Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर
50MP प्राइमरी कैमरा
12,499 रुपये की शुरुआती कीमत

T4x में बैटरी और डिजाइन अपग्रेड तो होगा, लेकिन अभी तक इसके प्रोसेसर, डिस्प्ले और चार्जिंग स्पीड की जानकारी सामने नहीं आई है.
संभावित लॉन्च और उपलब्धता
Vivo T4x के मार्च 2025 में लॉन्च होने की उम्मीद है. हालांकि, सटीक तारीख की पुष्टि नहीं हुई है. अगले कुछ हफ्तों में कंपनी द्वारा आधिकारिक टीज़र जारी किए जा सकते हैं, जिससे इसके फीचर्स को लेकर और जानकारी मिलेगी. लॉन्च के बाद, यह स्मार्टफोन ऑनलाइन रिटेलर्स और ऑफलाइन स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, जैसा कि Vivo आमतौर पर अपनी सेल्स रणनीति में करता है.
क्या Vivo T4x सिर्फ बड़ी बैटरी तक सीमित रहेगा?
Vivo T4x की बैटरी और नोटिफिकेशन लाइटिंग इसके प्रमुख अपग्रेड्स हैं, लेकिन इसका प्रोसेसर, कैमरा और डिस्प्ले क्वालिटी अभी भी स्पष्ट नहीं है. अगर Vivo Snapdragon 6 Gen 1 या कोई समान प्रोसेसर इस्तेमाल करता है, तो यह 15,000 रुपये से कम कीमत वाले सेगमेंट में बेहतर परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ का संतुलन बनाए रख सकता है. अब देखना होगा कि Vivo इस स्मार्टफोन में और कौन-से फीचर्स जोड़ता है.

क्या होता है Fake IVR Call स्कैम! जानें कैसे होती है ठगी

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here