अगले हफ्ते लॉन्च होगा Vivo T4x, किफायती दाम में मिलेंगे शानदार फीचर, कीमत भी आई सामने

0
20
अगले हफ्ते लॉन्च होगा Vivo T4x, किफायती दाम में मिलेंगे शानदार फीचर, कीमत भी आई सामने

Vivo T4x Launch Date: चीनी स्मार्टफोन कंपनी Vivo ने भारत में अपने नए एंट्री-लेवल स्मार्टफोन की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है. Vivo T4x 5 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. फ्लिपकार्ट पर इसके लिए माइक्रोसाइट भी लाइव हो गई है. इस पर दिख रही तस्वीरों के अनुसार, यह फोन दो कलर ऑप्शन में लॉन्च होगा. यह ब्लू और पर्पल कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए T3x का सक्सेसर है और इसमें कई अपग्रेड मिलने की उम्मीद है.
Vivo T4x के संभावित फीचर्स
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Vivo T4x में 6.72 इंच का IPS LCD डिस्प्ले मिल सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा. इसमें 50MP के प्राइमरी कैमरा के साथ डुअल कैमरा सेटअप, फ्रंट में 8MP कैमरा और डुअल स्टीरियो स्पीकर मिलने की उम्मीद है. कैमरा सेटअप में ऑरा लाइट भी नजर आई है, जो कम रोशनी में बेहतर पोर्ट्रेट लेने में मदद करती है. ऐसे भी कयास हैं कि कंपनी इस मॉडल में मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 चिपसेट दे सकती है. T3x में Snapdragon चिपसेट दिया गया है, जिसके मुकाबले यह बड़ा बदलाव है.
Vivo T4x में मिल सकती है सेगमेंट की सबसे बड़ी बैटरी
टीजर के अनुसार, vivo T4x में 6,500 mAh की दमदार बैटरी दी जा सकती है, जो एंट्री-लेवल सेगमेंट में सबसे बड़ी बैटरी होगी. ऐसे कयास हैं कि इसे 44W फास्ट वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है.
क्या होगी कीमत?
फोन की असल कीमत अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन कंपनी ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि इसके 6GB + 128GB वेरिएंट कीमत 13,000 रुपये से कम रहेगी. माना जा रहा है कि Vivo इसका 8GB RAM वाला वेरिएंट भी उतार सकती है, जिसके लिए ग्राहकों को थोड़ी अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी. फ्लिपकार्ट के साथ-साथ वीवो इंडिया के ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से इसे खरीदा जा सकता है.

Skype नहीं चला पाएंगे यूजर्स, इस दिन से बंद हो जाएगी सर्विस, Microsoft ने लिया बड़ा फैसला

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here