वीवो T3 अल्ट्रा स्मार्टफोन 12 सितंबर को लॉन्च होगा: 50MP सेल्फी कैमरा, 3D कर्व्ड डिस्प्ले और MD-9200+ प्रोसेसर; एक्सपेक्टेड प्राइस ₹30,000

Must Read




मुंबई5 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

चाइनीज टेक कंपनी वीवो 12 सितंबर को ‘वीवो T3 अल्ट्रा’ स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और ऑफिशियल वेबसाइट पर फोन को टीज करते हुए लॉन्चिंग डेट का जानकारी दी है।

कंपनी ने दावा किया है कि अपकमिंग स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200+ चिपसेट (MD-9200+ प्रोसेसर) से लैस होगी। इसका अंतुतु स्कोर 1600k है, जो इसे सेगमेंट का सबसे फास्ट फोन बनाता है। वीवो T3 अल्ट्रा में 50MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।

स्मार्टफोन में 6.78 इंच का कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फोन 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500mAh की बैटरी के साथ आ सकता है। इसके अलावा फोन में दो रैम और दो स्टोरेज का ऑप्शन भी मिल सकता है। यहां इसकी शुरुआती कीमत 30,000 रुपए हो सकती है।

वीवो ने स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में अभी कोई डिटेल्ड जानकारी नहीं दी है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में इसके बारे में कई जानकारियां सामने आ चुकी है। आइए इन्ही रिपोर्ट के अनुसार एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।

वीवो T3 अल्ट्रा : एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले: वीवो T3 अल्ट्रा स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.78 इंच का 3D एमोलेड कर्व्ड डिस्प्ले मिल सकता है। जिसकी पीक ब्राइटनेस 4500 नीट्स और रेजोल्यूशन 2800 × 1260 पिक्सल हो सकती है।
  • रियर कैमरा: कंपनी ने कंफॉर्म किया है कि फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए स्मार्टफोन के रियर पैनल पर 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX921 प्राइमरी कैमरा और 8MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा।
  • सेल्फी कैमरा: सेल्फी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए वीवो T3 अल्ट्रा में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। जो डिस्प्ले पर पंच होल डिजाइन में आएगा।
  • बैटरी और चार्जिंग: पॉवर बैकअप के लिए कंपनी वीवो T3 अल्ट्रा में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500mAh की बैटरी दे सकती है।
  • प्रोसेसर: परफॉर्मेंस के लिए स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200+ चिपसेट दिया गया है। यह एंड्रॉयड 14 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।

वीवो T3 अल्ट्रा : एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले6.78″ 3D कर्व्ड
रिफ्रेश रेट120Hz
ब्राइटनेस4,500 नीट्स
रेजोल्यूशन2800 × 1260
मेन कैमरा50MP+8MP
फ्रंट कैमरा50MP
प्रोसेसरमीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200+​​​​​​​
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉयड 14
बैटरी और चार्जिंग5500mAh; 80W
रैम+स्टोरेज और प्राइस8GB + 128GB – ₹30,999
8GB + 256GB – ₹32,999
12GB + 256GB – ₹34,999

खबरें और भी हैं…





Source link

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -