5500mAh की पॉवरफुल बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Vivo का धांसू फोन, जानें कीमत और फीचर्स – India TV Hindi

Must Read

Image Source : फाइल फोटो
वीवो ने कम दाम में लॉन्च किया दमदार फोन।

Vivo Launched New Smartphone: स्मार्टफोन मेकर कंपनी वीवो ने 2024 में कई सारे धमाकेदार स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। अगर आप वीवो के फैंस हैं और कंपनी के स्मार्टफोन्स आपको पसंद आते हैं तो आपके  लिए गुड न्यूज है। वीवो ने अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। वीवो का लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo Y19s है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को बजट सेगमेंट में लॉन्च किया है। 

अगर का बजट 10-12 हजार रुपये का है तो आपके लिए वीवो का नया फोन एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। हालांकि इसके लिए आपको कुछ दिनों का इंतजार करना पड़ सकता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि कंपनी ने इसे अभी थाइलैंड के मार्केट में पेश किया है। फिलहाल कंपनी ने यह कंफर्म नहीं किया है कि इसे भारतीय मार्केट में पेश किया जाएगा या नहीं। हालांकि भारत में जिस तरह से वीवो की फैन फॉलोइंग है उससे ऐसा लगता है कि कंपनी Vivo Y19s को भारतीय बाजार में जरूर पेश करेगी। 

नए स्मार्टफोन में मिलेंग दमदार फीचर्स

अगर आप बजट सेगमेंट में एक दमदार फोन की तलाश में है तो बता दें कि Vivo Y19s में आपको शानदार डिजाइन और तगड़े फीचर्स मिलने वाले हैं। Vivo Y19s में आपको 6.68 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसमें आपको 1680X720 पिक्सल का रेजोल्यूशन मिलता है। इसमें आपको एचडी प्लस क्वालिडिटी पैनल दिया गया है। स्मूथ परफॉर्मेंस के लिए इसमें 90hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। डिस्प्ले में आपको 1000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। 

Vivo Y19s में फोटोग्राफी के लिए डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें प्राइसमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का आता है। बजट स्मार्टफोन है इसलिए कंपनी ने इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें यूनिसॉक T612 प्रोसेसर दिया गया है। वीवो ने इसे बाजार में 4GB रैम और 6GB रैम के साथ लॉन्च किया है। इसमें आपको 128GB की स्टोरेज मिलती है। 

Vivo Y19s की कीमत

Vivo Y19s में आपको माइक्रोएसडी कार्ड का ऑप्शन भी दिया गया है जिससे आप इसकी मेमोरी को बढ़ा सकते हैं। इस फोन को लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन एंड्रॉयड 14 के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें आपको 3.5mm को ऑडियो जैक का भी ऑप्शन मिलेगा। अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि 4GB रैम वाले मॉडल की कीमत थाईलैंड में कीमत 4,399 थाई यानी करीब 10,796 रुपये है। वहीं 6GB वाले मॉडल की कीमत 4,999 थाई यानी करीब 12,269 रुपये है। 

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -