Apple को लगा बड़ा झटका, छीन गया ताज, यह कंपनी मार ले गई बाजी

0
18
Apple को लगा बड़ा झटका, छीन गया ताज, यह कंपनी मार ले गई बाजी

अमेरिकी टेक कंपनी Apple को बड़ा झटका लगा है. उसके पास से चीन की सबसे ज्यादा बिक्री वाली कंपनी का ताज छीन गया है. Apple चीन में पहले से सीधा तीसरे स्थान पर पहुंची है. अब Vivo और Huawei बिक्री के मामले में चीन में अमेरिकी कंपनी से आगे निकल गई है. 2024 में चीन में ऐपल की शिपमेंट 17 प्रतिशत कम हो गई, जो सालाना आधर पर उसकी सबसे बड़ी गिरावट है. इससे उसे मार्केट शेयर में 4 प्रतिशत का नुकसान हुआ है. 
वीवो बनी सबसे बड़ी कंपनी
ऐपल को पछाड़कर वीवो चीन में सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली कंपनी बन गई है. उसके पास चीनी स्मार्टफोन मार्केट का 17 प्रतिशत मार्केट शेयर है. 16 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ Huawei दूसरे और 15 प्रतिशत के साथ ऐपल तीसरे स्थान पर है. ऐपल के मार्केट शेयर में गिरावट की सबसे बड़ी वजह चीन में बेचे जा रहे लेटेस्ट आईफोन मॉडल्स में AI फीचर्स का नहीं होना मानी जा रही है. 
कम नहीं होने वाली ऐपल की मुश्किलें
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले साल चीन में ऐपल का अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन रहा है. अब भी कंपनी की चुनौतियां कम नहीं होने वाली है. चीनी कंपनी Huawei लगातार अपने फ्लैगशिप मॉडल्स की लॉन्चिंग के जरिये प्रीमियम सेगमेंट में भी ऐपल को कड़ा मुकाबला दे रही है. इसके अलावा यहां कई अन्य कंपनियां फोल्डेबल फोन लॉन्च कर ऐपल की मुश्किलें बढ़ा रही हैं. बता दें कि प्रीमियम सेगमेंट में अभी भी ऐपल चीन में सबसे आगे बनी हुई है, लेकिन Huawei लगातार उसके लिए चुनौतियां पैदा कर रही हैं.
डिस्काउंट का सहारा ले रही ऐपल
चीन में अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए ऐपल आईफोन 16 सीरीज पर भारी डिस्काउंट दे रही है. यहां कंपनी ने अपने फ्लैगशिप डिवाइस पर 6,000 रुपये तक की छूट ऑफर की थी. आईफोन 16 सीरीज के अलावा यहां पुराने आईफोन मॉडल्स और कंपनी के दूसरे कुछ प्रोडक्ट्स पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है.

Smart TV में सिर्फ AI फीचर्स ही नहीं, अब मिलेगा ChatGPT भी, यह कंपनी कर रही काम, होंगे कई फायदे

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here