विराट कोहली किस मशीन के साथ दिखे कि लोग कहने लगे- अब क्रिकेट छोड़कर बाबा बनोगे

Must Read

टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के अगले ही दिन विराट कोहली एक अलग ही अवतार में नजर आए. फैंस हैरान रह गए जब विराट को वृंदावन में अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ एक धार्मिक आश्रम में देखा गया. दोनों श्री हित राधा केली कुंज आश्रम पहुंचे थे, जहां उन्होंने आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की और आशीर्वाद लिया.
लेकिन असली चर्चा तब शुरू हुई जब आश्रम से निकलते वक्त विराट को एक जाप गिनने वाली मशीन (Jaap Counter Machine) के साथ देखा गया. बस फिर क्या था, सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल हो गईं और लोगों ने मजाक में कहना शुरू कर दिया कि अब क्रिकेट छोड़कर बाबा बनोगे क्या, विराट?. 
क्या है इस खास गैजेट का नाम?
जिस मशीन को विराट कोहली इस्तेमाल करते दिखे, उसे आम भाषा में डिजिटल जाप काउंटर कहा जाता है. ये कोई बड़ी या महंगी चीज़ नहीं है, बल्कि एक सिंपल सा गैजेट है जो मंत्रों की गिनती करने में मदद करता है. पहले जहां लोग माला से गिनती करते थे, वहीं अब इस छोटे से डिजिटल यंत्र की मदद ली जा रही है.
कितना सस्ता है ये?अगर आप सोच रहे हैं कि विराट जैसा बड़ा सितारा जो चीज़ इस्तेमाल कर रहा है वो महंगी होगी, तो आपको जानकर हैरानी होगी कि इस मशीन की कीमत सिर्फ 80 रुपये है (ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स जैसे फ्लिपकार्ट पर). वहीं, बाजार में ये और भी कम दाम में मिल जाती है. यानी इसकी कीमत किसी साधारण एलईडी बल्ब से भी कम है. 
कैसे करता है ये काम?
इस डिजिटल जाप मशीन में एक छोटा-सा डिस्प्ले स्क्रीन होता है, जो मंत्रों की गिनती दिखाता है. साथ में एक बटन होता है, जिसे हर बार दबाने पर गिनती एक नंबर आगे बढ़ जाती है. जैसे ही आप एक मंत्र बोलते हैं, बटन दबा दें और इस तरह मंत्रों की सही-सही गिनती होती रहती है. इसे उंगली में पहनने जैसा डिज़ाइन किया गया है, जिससे इसे इस्तेमाल करना और भी आसान हो जाता है.
 फैंस के मजेदार रिएक्शन
विराट कोहली की जाप मशीन वाली तस्वीर सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस के मजेदार रिएक्शन आने लगे. एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, विराट अब ‘रन मशीन’ से ‘जाप मशीन’ पर आ गए हैं. तो वहीं दूसरे ने कहा, ‘अब कोहली मैदान में नहीं, ध्यान में दिखेंगे!’ कुछ लोगों ने तो मजाक किया, जबकि कई फैंस ने उनके इस आध्यात्मिक रूप की सराहना भी की. लोगों का कहना है कि शायद ये विराट के जीवन का एक नया अध्याय है, एक शांत और आध्यात्मिक सफर की शुरुआत.
 

Virat holding a Jaap counting machine in his hand is the cutest thing you’ll see 💕 pic.twitter.com/o1DuhON86K
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) May 15, 2025

क्रिकेट से दूरी, आध्यात्म से नजदीकी
विराट ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सबको चौंका दिया. उन्होंने भारत के लिए 123 टेस्ट मैच खेले, 9230 रन बनाए और 30 शतक लगाए. बतौर कप्तान उन्होंने 68 टेस्ट में से 40 में जीत दिलाई, जो अब तक किसी भी भारतीय कप्तान की सबसे बड़ी उपलब्धि है.
पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा कि विराट शारीरिक रूप से तो पूरी तरह फिट थे, लेकिन मानसिक रूप से थक चुके थे. 

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -