Last Updated:April 02, 2025, 10:58 IST Ghibli Trend Risk: Ghibli ट्रेंड सोशल मीडिया पर वायरल है, लेकिन इसकी सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं. AI Tech Expert डॉ. दीपक शिकारपूर ने इसे सीमित उपयोग करने की सलाह दी है.Ghibli इमेज ट्रेंड पर AI एक्सपर्ट की रायहाइलाइट्सGhibli ट्रेंड सोशल मीडिया पर वायरल है.AI एक्सपर्ट ने Ghibli का सीमित उपयोग करने की सलाह दी.Ghibli इमेज से प्राइवेसी डेटा लीक हो सकता है.पुणे: सोशल मीडिया पर कई ट्रेंड वायरल होते रहते हैं. उनमें से एक ट्रेंड अभी वायरल हो रहा है. Ghibli नाम का यह ट्रेंड धूम मचा रहा है. यह ट्रेंड इमेज, Ghibli इमेज बनाने का है, लेकिन अब यह तकनीक कितनी सुरक्षित है? इसका उपयोग करना सही है या नहीं? इस पर कई विशेषज्ञों ने अपनी राय व्यक्त की है तो क्या यह वास्तव में सुरक्षित है? इस बारे में AI Tech Expert डॉ. दीपक शिकारपूर ने जानकारी दी है.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक कई सालों से अस्तित्व में है, लेकिन Chat GPTके बाद इसके प्रति विशेष रुचि बढ़ी है. लगातार नई चीजें आ रही हैं. पिछले कुछ दिनों में डिफेक्ट नाम की अवधारणा देखी गई थी और अब Ghibli ने हर जगह धूम मचा दी है. जब आप कोई फोटो या इमेज देते हैं, तो किसी ऐप के माध्यम से एक Ghibli वर्जन, यानी एनिमेटेड वर्जन मिलता है.
सुरक्षा का सवाल उठता हैमूल रूप से यह शब्द जर्मन से आया है. जापान में इसी नाम का एक एनिमेशन स्टूडियो भी है. इसकी एक लहर आई. एक व्यक्ति ने एक बनाया और अब कई लोग इसे बना रहे हैं. इसमें हम अपनी इमेज उस सर्विस प्रोवाइडर को देते हैं. अब कई लोग Chat GPTका उपयोग कर रहे हैं, लेकिन इसके साथ ही ग्रोक और अन्य ऐप्स पर भी इमेज बनाई जा सकती है. अनजाने में हम कई इमेज उस सर्विस प्रोवाइडर को दे रहे हैं. वे इसका बाद में क्या उपयोग करेंगे, इसकी हमें कोई गारंटी नहीं है. सुरक्षा का सवाल उठता है. हमारी जानकारी, हमारी इमेज थर्ड पार्टी को
इमेज के कारण हमारी प्राइवेसी डेटा जा सकती हैजानकारी, फेक वीडियो बनाना ये चीजें कई सालों से देखी जा रही हैं. Ghibli इमेज के कारण हमारी प्राइवेसी डेटा जा सकती है. Ghibli इमेज के कारण आप कैसे दिखते हैं, यह जानकारी जाती है. लेकिन आपका पैसा नहीं जाता. फिर भी Ghibli का उपयोग सीमित करना चाहिए या बहुत कम करना चाहिए. क्योंकि आगे इसका क्या उपयोग किया जा सकता है, यह आने वाला समय बताएगा.
क्या है Ghibli जिसने मचा दिया है बवाल, जिसे देखो वही AI से बना रहा Ghibli इमेज
डॉ. दीपक शिकारपूर ने कहा कि इसे हमें एक मजाक के रूप में देखना चाहिए. एक-दो बार करना हो तो करके छोड़ देना चाहिए. इन लोगों की इमेज का उपयोग करके AI टूल्स को ट्रेन करने के लिए उपयोग किया जाएगा.
First Published :April 02, 2025, 10:58 ISThomemobile-techGhibli इमेज बनवाने का ट्रेंड! लेकिन क्या आपकी तस्वीरें सुरक्षित हैं? जानिए
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News