Vi 5G Service: वोडाफोन आईडिया (Vi) ने देश में 5G सर्विस शुरू कर दी है. कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि कंपनी ने देश के 17 शहरों में इसकी शुरुआत की है. इन शहरों में मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और बेंगलुरु आदि शामिल हैं. फिलहाल इन शहरों के कुछ ही हिस्सों में 5G कनेक्टिविटी दी जा रही है. अभी इस सर्विस को छोटे स्तर पर शुरू कर कंपनी ने 5G स्पेस में अपना पैर रख लिया है. आने वाले दिनों में इसका दायरा बढ़ेगा, जिसका फायदा अन्य ग्राहकों को भी मिलेगा.
प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स उठा सकेंगे फायदा
Vi ने 3.3GHz और 26GHz स्पेक्ट्रम पर 5G को डिप्लॉय किया है. इसका फायदा कंपनी के प्रीपेड के साथ-साथ पोस्टपेड यूजर्स भी उठा सकते हैं. कुछ यूजर्स ने अपने स्मार्टफोन में 5G सर्विस इनेबल होने के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं.
#Vi5G is here
It’s On NSALocation: Supreme court metro station, Delhi pic.twitter.com/sn7szj0TQq
— Abhinav Dhiman (@SparkRadar) December 16, 2024
किस रिचार्ज प्लान में मिलेगी 5G कनेक्टिविटी?
Vi की 5G कनेक्टिविटी का फायदा उठाने के लिए यूजर्स को 475 रुपये का रिचार्ज कराना होगा. वहीं पोस्टपेड यूजर्स को इसके लिए REDX 1101 लेना होगा. बता दें कि कंपनी के CEO ने इस साल की शुरुआत में कहा था कि Vi अगले 6-7 महीनों में 5G सेवा की शुरुआत कर देगी.
इन शहरों में शुरू हुई सर्विस
कंपनी ने फिलहाल हरियाणा के करनाल, राजस्थान के जयपुर, पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता और सिलिगुड़ी, केरल के त्रिक्कारा, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और आगरा, मध्य प्रदेश के इंदौर, गुजरात के अहमदाबाद, आंध्र प्रदेश के हैदराबाद, बिहार के पटना, मुंबई के वर्ली, कर्नाटक के बेंगलुरु, पंजाब के जालंधर, तमिलनाडु के चेन्नई, महाराष्ट्र के पुणे और दिल्ली के ओखला के कुछ हिस्सों में इस सर्विस की शुरुआत की है.
एयरटेल और जियो पहले ही लॉन्च कर चुकी 5G
5G रोल आउट के मामले में वोडाफोन आइडिया काफी पीछे चल रही है. जियो और एयरटेल ने 2022 में ही 5G कनेक्टिविटी शुरू कर दी थी. इस मामले में केवल सरकारी कंपनी BSNL वोडाफोन आइडिया से पीछे चल रही है. BSNL अभी तक केवल 4G सर्विस ही उपलब्ध करवा रही है.
ये भी पढ़ें-
सिर्फ ₹449 में मिल रहा 3300GB डेटा और अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग, इस कंपनी के ऑफर ने मचाई तबाही
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News