2024 में लॉन्च होने वाले Value For Money स्मार्टफोन्स, यूजर्स का पूरा पैसा वसूल – India TV Hindi

0
18
2024 में लॉन्च होने वाले Value For Money स्मार्टफोन्स, यूजर्स का पूरा पैसा वसूल – India TV Hindi

Image Source : FILE
पैसा वसूल स्मार्टफोन्स

Valus for money smartphones of 2024: पिछले साल Apple, Samsung, OnePlus, Motorola, Oppo, Realme, Xiaomi, Redmi, Poco जैसे ब्रांड्स ने अपने कई स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च किए हैं। इनमें से कुछ ब्रांड्स ने खास तौर पर बजट सेगमेंट वाले स्मार्टफोन पर फोकस किया है। वहीं, कुछ ब्रांड्स ने केवल प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। हालांकि, कई ऐसे ब्रांड्स भी हैं, जिन्होंने न तो ज्यादा महंगा और न ही ज्यादा सस्ता स्मार्टफोन बाजार में उतारे हैं। इन स्मार्टफोन्स को आप पूरी तरह से पैसा वसूल फोन कह सकते हैं। फोन के हार्डवेयर से लेकर लुक और डिजाइन तक अच्छे हैं और ज्यााद खर्च भी नहीं करना पड़ता है।

Nothing Phone (2a)

नथिंग का पिछले साल लॉन्च हुआ यह स्मार्टफोन 23,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च हुआ था। इस फोन को हालांकि, 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत में बैंक ऑफर्स के साथ बेचा गया है। नथिंग का यह फोन ट्रांसपैरेंट बैक पैनल, प्रीमियम डिजाइन और जबरदस्त कैमरा फीचर्स के साथ आता है। फोन में MediaTek Dimensity 7200 Pro प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 8GB/12GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन में 5,000mAh की दमदार बैटरी, फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस स्मार्टफोन के बैक में 50MP का मेन OIS कैमरा और सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा मिलता है। Android 14 पर बेस्ड यह फोन तीन साल के सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ आता है।

Image Source : FILEनथिंग फोन 2ए

Samsung Galaxy F15 5G

सैमसंग का यह मिड बजट फोन भी वैल्यू फॉर मनी यानी पैसा वसूल फोन कहा जा सकता है। इस फोन में 6,000mAh की दमदार बैटरी मिलती है। फोन के बैक में 50MP का मेन कैमरा दिया गया है। वहीं, सैमसंग के इस बजट फोन में 6GB रैम और 128GB कैमरा सेटअप मिलेगा। MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर पर काम करने वाला यह फोन महज 13,499 रुपये की शुरुआती कीमत में आता है। अगर, आपको स्मार्टफोन के लिए ज्यादा खर्च नहीं करना है, तो सैमसंग का यह फोन आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है।

Oppo F27 Pro 5G

ओप्पो का यह फोन 25,999 रुपये की शुरुआती कीमत में आता है। बैंक ऑफर्स के साथ इस फोन को और कम कीमत में खरीदा जा सकता है। इस फोन की खास बात यह है कि IP69 रेटिंग के साथ आने वाला यह सबसे सस्ता फोन है। इसे आप पानी में डूबाकर भी यूज कर सकते हैं। इसमें 64MP का मेन कैमरा, 8MP का सेल्फी कैमरा और 5,000mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन में 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। ओप्पो का यह फोन काफी स्लिम-ट्रिम भी है।

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here