क्या Mark Zuckerberg का फैसला Meta को पड़ेगा भारी? Facebook-Instagram अकाउंट डिलीट कर रहे लोग

spot_img

Must Read

हाल ही में मार्क जुकरबर्ग ने ऐलान किया था उनकी कंपनी मेटा फैक्ट-चेकिंग प्रोग्राम को बंद करने जा रही है. उनके इस फैसले का कड़ा विरोध हो रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पारदर्शिता के हिमायती लोग मेटा के इस कदम की आलोचना कर रहे हैं. इसके अलावा यूजर्स भी इस फैसले से खुश नहीं है. जुकरबर्ग के इस ऐलान के बाद लोग फेसबुक-इंस्टाग्राम से फोटो और अकाउंट आदि डिलीट करने के तरीके खोज रहे हैं. 

फैक्ट-चेकिंग प्रोग्राम को क्यों बंद कर रही मेटा?

जुकरबर्ग ने इस फैसले का ऐलान करते हुए कहा था कि फैक्ट-चेकर्स राजनीतिक रूप से पक्षपाती रहे हैं और उन्होंने भरोसा जीतने की बजाय भरोसा गंवाया है. मेटा फैक्ट-चेकिंग की जगह एक्स की तरह कम्युनिटी नोट्स लाने की तैयारी कर रही है. अमेरिका से इसकी शुरुआत होगी. जुकरबर्ग ने कहा कि फ्री स्पीच को बहाल करने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है.

यूजर्स को सता रहा यह डर

मेटा के इस कदम के बाद यूजर्स के बीच प्लेटफॉर्म की विश्वसनीयता और सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. इनमें से कुछ यूजर्स ने मेटा प्लेटफॉर्म्स के विकल्प देखने शुरू कर दिए हैं तो कुछ अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट आदि डिलीट कर रहे हैं. उनका डर है कि फैक्ट-चेकिंग प्रोग्राम बंद करने से मेटा प्लेटफॉर्म पर गलत और भ्रामक जानकारियां बढ़ जाएंगी.

दूसरे विकल्प तलाशने लगे यूजर्स

जुकरबर्ग के इस ऐलान के बाद से गूगल पर लोग फेसबुक और इंस्टाग्राम डिलीट करने के तरीके ढूंढने लगे हैं. गूगल ट्रेंड पर ‘हाउ टू परमानेंटली डिलीट फेसबुक’ सर्च टर्म का स्कोर अधिकतम 100 पर पहुंच गया था. इसके अलावा बड़ी संख्या में लोग गूगल पर फेसबुक से सारी फोटो डिलीट करने, फेसबुक के विकल्प, फेसबुक को छोड़ने, थ्रेड्स अकाउंट डिलीट करने और बिना लॉग-इन किए इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने के तरीके ढूंढ रहे हैं. हालिया दिनों में इन सर्च में 5,000 प्रतिशत से अधिक का इजाफा देखा गया है.

ये भी पढ़ें-

AI टूल्स के बाद अब आई AI रोबोट ‘गर्लफ्रेंड’, इंसानों जैसे हाव-भाव और फीचर्स, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -