Last Updated:April 12, 2025, 12:40 ISTएक व्यक्ति ने नया एसएसडी खरीदा, जिसमें 800 जीबी डेटा और महंगे सॉफ्टवेयर मिले. रेडिट पर यूजर ने यह कहानी साझा की. विशेषज्ञों ने चेतावनी दी कि ऐसी ड्राइव का इस्तेमाल खतरनाक हो सकता है.1 टीबी स्टोरेज वाले हार्ड डिस्क में 800 जीबी के फाइल मिले.हाइलाइट्सव्यक्ति को नई एसएसडी में 800GB डेटा मिला.महंगे सॉफ्टवेयर और डेटा से भरी ड्राइव मिली.विशेषज्ञों ने ऐसी ड्राइव के उपयोग पर चेतावनी दी.एक व्यक्ति ने ऑनलाइन नया सॉलिड स्टेट ड्राइव (एसएसडी) खरीदा, लेकिन जब उसने इसे चालू किया तो वह हैरान रह गया. एक टीबी की इस नई ड्राइव में पहले से ही करीब 800 जीबी डेटा मौजूद था, जिसमें हजारों रुपये की कीमत वाले प्रोफेशनल सॉफ्टवेयर थे. रेडिट पर यूजर ऑल-सीइंग_हैंड्स ने अपनी कहानी साझा की. उसने बताया कि उसने हाल ही में यह एसएसडी खरीदा था, जो बिल्कुल नया बताया गया था. टेक-सेवी होने के नाते, उसने ड्राइव को फॉर्मेट करने से पहले उसकी जांच की. उसे उम्मीद थी कि ड्राइव खाली होगी, लेकिन उसमें कॉन्टैक्ट और रिएक्टर जैसे महंगे म्यूजिक प्रोडक्शन सॉफ्टवेयर मिले. ये सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल म्यूजिक कंपोजर और साउंड डिजाइनर इस्तेमाल करते हैं और इनकी कीमत हजारों डॉलर हो सकती है.
रेडिट पर यह पोस्ट वायरल हो गई. कई यूजर्स ने पुष्टि की कि ड्राइव में मौजूद फाइल्स असली और बहुत कीमती हैं. लेकिन सवाल उठा कि नई ड्राइव में यह डेटा आया कहां से? कुछ लोगों ने अनुमान लगाया कि यह ड्राइव शायद पहले किसी ने खरीदी और वापस की होगी, और दुकान ने इसे बिना डेटा डिलीट किए दोबारा बेच दिया. इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानों में अक्सर रिटर्न किए गए सामान को हल्की जांच के बाद फिर से बेचा जाता है. अगर पहला खरीदार डेटा डिलीट करना भूल गया और दुकान ने इसकी जांच नहीं की, तो यह गलती हो सकती है.
यूजर्स ने किया रिएक्टकुछ यूजर्स ने और सावधान करने वाली बात कही. उनका मानना था कि यह डेटा जानबूझकर डाला गया हो सकता है, शायद किसी स्कैम या मालवेयर के लिए. हो सकता है कि ये सॉफ्टवेयर दिखने में असली हों, लेकिन इनमें वायरस या स्पायवेयर छिपा हो. इस घटना ने ऑनलाइन खरीदारी और रिटेल की खामियों को उजागर कर दिया.
साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी कि ऐसी ड्राइव का इस्तेमाल खतरनाक हो सकता है. अगर कोई बिना जांच के इन सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करता है, तो वह कॉपीराइट कानून तोड़ सकता है. साथ ही, इसमें मालवेयर हो सकता है, जो यूजर का डेटा और प्राइवेसी चुरा सकता है. विशेषज्ञों का कहना है कि नई या संदिग्ध ड्राइव को पहले स्कैन करना और पूरी तरह फॉर्मेट करना जरूरी है.
यह घटना दुकानों और खरीदारों दोनों के लिए सबक है. ग्राहक नया सामान खरीदते समय यह उम्मीद करते हैं कि वह इस्तेमाल नहीं किया गया होगा. लेकिन इस मामले ने दिखाया कि दुकानों में रिटर्न और रीसेल की प्रक्रिया में सुधार की जरूरत है. खरीदारों को भी सावधानी बरतनी चाहिए.
First Published :April 12, 2025, 12:40 ISThomemobile-techनया हार्ड ड्राइव खरीदा, लेकिन उसमें मिले 800GB के सॉफ्टवेयर, कीमत हजारों डॉलर
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News