Upcoming Smartphones: जुलाई का महीना भारत में स्मार्टफोन प्रेमियों के लिए बेहद खास होने वाला है. इस महीने कई बड़ी टेक कंपनियां अपने अगली पीढ़ी के फ्लैगशिप और मिड-रेंज स्मार्टफोन्स की लॉन्चिंग के लिए कमर कस चुकी हैं. Nothing, Samsung, OnePlus, OPPO, Vivo और Realme जैसी दिग्गज ब्रांड्स अपने नए डिवाइसेज़ के साथ बाज़ार में हलचल मचाने को तैयार हैं. इस बार फोल्डेबल स्मार्टफोन्स में नया इनोवेशन देखने को मिलेगा.
Nothing Phone 3
सबसे पहले शुरुआत होती है Nothing Phone 3 से जो 1 जुलाई यानी आज लॉन्च हो रहा है. यह फोन अपने शानदार डिज़ाइन और नवीनतम Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट के साथ पेश होगा. पीछे की तरफ “Glyph Matrix” नामक नया LED सिस्टम इसकी लुक को और भी खास बनाएगा. इसके कैमरा सेटअप में 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस शामिल है, जो ज़ूम फोटोग्राफी को अगले स्तर पर ले जाएगा.
OPPO Reno 14 Series
इसके बाद 3 जुलाई को OPPO की Reno 14 सीरीज़ लॉन्च होने जा रही है. इस सीरीज़ के तहत Reno 14 और Reno 14 Pro स्मार्टफोन्स आएंगे जिनमें क्रमशः Dimensity 8350 और 8450 प्रोसेसर दिए गए हैं. कंपनी इस बार एआई बेस्ड फोटोग्राफी फीचर्स पर खास फोकस कर रही है जिससे यूज़र्स को प्रो-लेवल कैमरा एक्सपीरियंस मिलेगा. साथ ही, इन फोन में 1.5K रेजोल्यूशन वाली OLED डिस्प्ले और भारी-भरकम 6,200mAh बैटरी दी जा रही है.
OnePlus Nord 5 Series
8 जुलाई को OnePlus Nord 5 सीरीज़ की एंट्री होगी जिसमें Nord 5 और Nord CE 5 स्मार्टफोन्स शामिल होंगे. Nord 5 में Snapdragon 8s Gen 3 चिप मिलेगा, जबकि Nord CE 5 Dimensity 8350 के साथ आएगा. इन फोनों की खासियत इनकी 7,000mAh बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग तकनीक होगी, जो इसे मिड-रेंज कैटेगरी में एक मजबूत दावेदार बना देती है.
Samsung Galaxy Unpacked 2025 में लॉन्च होंगे फोल्डेबल डिवाइस
9 जुलाई को Samsung अपना बहुप्रतीक्षित Galaxy Unpacked 2025 इवेंट आयोजित करेगा जिसमें Galaxy Z Fold 7, Z Flip 7 और संभवतः Z Fold Ultra तथा FE Flip जैसे नए मॉडल्स को पेश किया जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि इस बार कंपनी अपने फोल्डेबल्स को पहले से ज्यादा हल्का, मजबूत और टिकाऊ बनाकर पेश करेगी. साथ ही, एक ट्राई-फोल्ड प्रोटोटाइप की झलक भी दिख सकती है. माना जा रहा है कि कंपनी के फोन काफी स्टाइलिश डिजाइन के साथ मार्केट में एंट्री मार सकते हैं.
Vivo X200 FE
Vivo भी इस महीने X200 FE नामक एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगा, जो X सीरीज़ का पहला Fan Edition मॉडल होगा. इसमें Dimensity 9300+ प्रोसेसर और Zeiss ब्रांड के कैमरे दिए जाएंगे. इसके अलावा 4K फ्रंट वीडियो रिकॉर्डिंग और 90W फास्ट चार्जिंग इसकी कुछ प्रमुख विशेषताओं में शामिल होंगी.
Realme 15 Series
Realme भी पीछे नहीं है. कंपनी की Realme 15 सीरीज़ इसी महीने लॉन्च होने वाली है, जिसमें Realme 15 और 15 Pro स्मार्टफोन्स शामिल होंगे. हालांकि फिलहाल इनके बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कंपनी ने यह साफ कर दिया है कि ये डिवाइसेज़ दमदार स्पेसिफिकेशंस और आक्रामक कीमतों के साथ आएंगे.
iPhone 17 में मिल सकता है iPhone 16 से बड़ा डिस्प्ले! जानिए क्या होंगे खास बदलाव
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News