Ubon SP 70 Deluxe Review : क्या पार्टी के लिए अच्छा रहेगा यह ब्लूटूथ स्पीकर? – India TV Hindi

Must Read

Image Source : INDIA TV
ऊबोन स्पीकर रिव्यू

Ubon SP 70 Deluxe Review: ऑडियो डिवाइस और वियरेयबल प्रोडक्ट्स बनाना वाली कंपनी Ubon ने हाल ही में अपना पोर्टेबल स्पीकर SP-70 Deluxe लॉन्च किया है। यह कंपनी के पोर्टेबल स्पीकर SP-70 का डीलक्स वेरिएंट है। इसका गोल्ड एडीशन वाला वेरिएंट हमने यूज किया है। इस स्पीकर की कीमत 1,499 रुपये है। कंपनी का दावा है कि यह दमदार बैटरी और बेहतर साउंड क्वालिटी के साथ आता है। हमें यह पोर्टेबल स्पीकर कैसा लगा? आइए जानते हैं….

Ubon SP-70 Deluxe पोर्टेबल स्पीकर के तकनीकी स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 2000mAh की बैटरी दी गई है। यह स्पीकर 10W तक का अल्ट्रा बेस साउंड प्रोड्यूस कर सकता है। इसके अलावा इसमें ऑडियो इनपुट के लिए 3.5mm जैक का भी सपोर्ट मिलता है। इसमें लेटेस्ट ब्लूटूथ v5.3 कनेक्टिविटी मिलती है। साथ ही, इस पोर्टेबल स्पीकर में आप USB Type A वाला पेन ड्राइव और माइक्रोएसडी कार्ड भी लगा सकते हैं। यही नहीं, इसमें FM मोड भी दिया गया है, जिसके जरिए आप एफएम रेडियो को भी स्पीकर से कनेक्ट कर सकते हैं। चार्जिंग के लिए इसमें USB Type C चार्जिंग फीचर मिलेगा।

Image Source : INDIA TVऊबोन स्पीकर रिव्यू

बिल्ड क्वालिटी

सबसे पहले हम इस पोर्टेबल स्पीकर के डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी आदि के बारे में बात करते हैं। यह पोर्टेबल स्पीकर लीनियर डिजाइन के साथ आता है, जो देखने में ठीक-ठाक लगता है। इस पोर्टेबल स्पीकर के फ्रंट में गोल्डेन कलर के मैटालिक नेट का इस्तेमाल किया गया है। वहीं, बैक पैनल में ब्लैक कलर का पैनल लगा है।

कंपनी ने इसमें ABS प्लास्टिक मटीरियल का इस्तेमाल किया है, जो इसे अफोर्डेबल के साथ-साथ ड्यूरेबल भी बनाता है। साथ ही, इसकी बॉडी में मैट फिनिशिंग दी गई है। ओवरऑल देखने में यह हमें ठीक लगा, मैटालिक नेट के इस्तेमाल के बावजूद यह ज्यादा भारी नहीं है।

कनेक्टिविटी एक्सपीरियंस

Ubon के इस पोर्टेबल स्पीकर को आप मल्टीपल तरीकों से कनेक्ट कर सकते हैं। इसे आप अपने स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप आदि को ब्लूटूथ के जरिए कनेक्ट कर सकते हैं। इसके अलावा आप इसमें AUX का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें इनपुट के लिए आपको 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। साथ ही, आप इसमें पैन ड्राइव और माइक्रोएसडी कार्ड भी लगा सकते हैं। हमने इसे ब्लूटूथ के जरिए कनेक्ट करके यूज किया है।

Image Source : INDIA TVऊबोन स्पीकर रिव्यू

इस स्पीकर के वायरलेस कनेक्टिविटी की रेंज ठीक है। आप इसे 8 से 10 मीटर दूर रखे डिवाइस से ब्लूटूथ के जरिए कनेक्ट कर सकते हैं। स्पीकर में ऊपर की तरफ चार कंट्रोल बटन्स दिए गए हैं, जिनका इस्तेमाल वॉल्यूम अप और डाउन करने के साथ-साथ सॉग्न चेंज करने और मोड सेलेक्ट करने के लिए किया जा सकता है।

बैटरी बैकअप

इस पोर्टेबल स्पीकर का बैटरी बैक अप काफी अच्छा है। इसमें 2,000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद 5 से 6 घंटे तक लगातार म्यूजिक सुना जा सकता है। हालांकि, ज्यादा लाउड साउंड में म्यूजिक बजाने पर बैटरी बैकअप पर असर पड़ सकता है। इस पोर्टेबल स्पीकर को फुल चार्ज होने में करीब 2 घंटे का समय लगता है।

इसे आप USB Type C चार्जर से चार्ज कर सकते हैं। स्पीकर को ऑन और ऑफ करने के लिए पीछे में एक टूगल बटन दिया गया है। आप अगर कहीं बाहर कैंपिंग कर रहे हैं और आपको म्यूजिक बजाना है तो इस स्पीकर का बैटरी बैकअप आपको निराश नहीं करेगा।

Image Source : INDIA TVऊबोन स्पीकर रिव्यू

ऑडियो एक्सपीरियंस

इस पोर्टेबल स्पीकर में 10W का साउंड बॉक्स मिलेगा, जो फुल वॉल्यूम पर काफी तेज बजता है। इसकी ऑडियो क्वालिटी की बात करें तो यह मुझे बिलकुल पसंद नहीं आई। ऐसा लग रहा था कि मैं कोई रेडियो सुन रहा हूं। इस स्पीकर का बेस वॉल्यूम तेज करने पर फटने लगता है। खास तौर पर पार्टी वाले सॉन्ग बजाने पर इसकी आवाज आपको कानों में चुभेगी।

हालांकि, आप कम वॉल्यूम में इस स्पीकर पर रोमांटिक गाने या फिर स्लो म्यूजिक वाले सॉन्ग को एन्जॉय कर सकते हैं। हालांकि, कंपनी का दावा है कि इसमें अल्ट्रा-बेस सोनिक फीचर दिया गया है, जो पार्टी के लिए परफेक्ट है, लेकिन हमें यह स्पीकर स्लो और रोमांटिक म्यूजकि सुनने के लिए परफेक्ट लगा है।

हमें कैसा लगा यह स्पीकर?

Ubon SP-70 Deluxe के ओवरऑल एक्सपीरियंस की बात करें तो इसकी बिल्ड क्वालिटी और डिजाइन ठीक है। वहीं, इसका बैटरी बैकअप हमें काफी अच्छा लगा है। हालांकि, आप इसे पार्टी सॉन्ग्स सुनने के लिए यूज नहीं कर सकते हैं। वहीं, स्लो म्यूजिक पसंद करने वालों के लिए यह कम कीमत में एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -