दिल्ली की रहने वाली एक महिला वकील ने उबर बुकिंग के बाद अपने साथ हुए हैरानी भरे बर्ताव को लेकर कंपनी को फटकार लगाई है. दरअसल, वकील ने उबर से एक ऑटो बुक किया था. बुकिंग के बाद से ही ड्राइवर महिला को आपत्तिजनक मैसेज भेजने लगा. इससे परेशान वकील ने बुकिंग कैंसिल कर दी और कंपनी को उसकी पॉलिसी के चलते आड़े हाथ लिया. इसके बाद कंपनी को कार्रवाई पर मजबूर होना पड़ा. आइये पूरा मामला जानते हैं.
ड्राइवर ने भेजे आपत्तिजनक मैसेज
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली की रहने वाली एक वकील तान्या शर्मा ने उबर से ऑटो बुक किया था. बुकिंग कन्फर्म होते ही ड्राइवर ने शर्मा को आपत्तिजनक मैसेज भेजने शुरू कर दिए. ड्राइवर ने महिला को “जल्दी आओ बाबू यार”, “मन हो रहा है” जैसे आपत्तिजनक मैसेज भेजे. इसके बाद महिला ने तुरंत बुकिंग कैंसिल कर दी और कंपनी को इसकी शिकायत दी.
शर्मा ने कंपनी की पॉलिसी पर उठाए सवाल
शर्मा ने आपबीती शेयर करते हुए लिखा कि उबर एक संवेदना भरा मैसेज भेजती है और मामला भूल जाती है. उन्होंने कंपनी की 48 घंटे की जांच की पॉलिसी पर सवाल उठाते हुए लिखा कि क्या हो अगर उन्हीं 48 घंटों के दौरान अन्य महिलाओं के साथ भी ऐसा वाकया हो, जिससे उन्हें गुजरना पड़ा है. क्या कंपनी महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार है? उनकी पोस्ट पर कई लोगों ने कमेंट में अपने-अपने व्यूज लिखे.
कंपनी को करनी पड़ी कार्रवाई
सोशल मीडिया पर मामला बढ़ता देख कंपनी को ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई करने पर मजबूर होना पड़ा. शर्मा ने एक और पोस्ट लिखकर जानकारी दी कि उबर ने ड्राइवर को अपने प्लेटफॉर्म पर बैन कर दिया है. यानी अब वह ड्राइवर उबर में अपनी सेवाएं नहीं दे पाएगा. शर्मा ने इसके साथ लोगों से अपील करते हुए लिखा कि अगर किसी के साथ ऐसा वाकया हो तो इसे गंभीरता से उठाया जाना चाहिए और दूसरों को भी इसके बारे में जागरूक करना चाहिए.
ये भी पढ़ें-
Apple Watch का एक और कमाल, 1,000 फीट से गिरकर घायल हुए व्यक्ति की बचाई जान
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News