TRAI Warning: टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने देशभर के मोबाइल यूजर्स के लिए एक अहम अलर्ट जारी किया है. इस अलर्ट के तहत अगर आपको भी KYC अपडेट या सिम बंद होने की बात के लिए कॉल आती है तो सावधान हो जाइए क्योंकि यह ठगों का लोगों को धोखा देने का नया तरीका है. हाल ही में यह देखा गया है कि साइबर अपराधी खुद को TRAI का अधिकारी बताकर लोगों को फर्जी कॉल्स कर रहे हैं. इस कॉल में लोगों को डराया जाता है कि अगर वह अपना KYC अपडेट नहीं करते हैं तो उनकी सिम बंद कर दी जाएगी.
TRAI ने दी चेतावनी
Follow the TRAI WhatsApp channel for real time update:- @TheLallantop pic.twitter.com/H1RjhejFxc
— TRAI (@TRAI) April 8, 2025
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ट्राई ने यह साफ कर दिया है कि वह कभी भी केवाईसी या अन्य चीजों के लिए खुद कभी कॉल नहीं करता है. इसके अलावा जानकारी के लिए बता दें कि TRAI को किसी भी मोबाइल नंबर को बंद करने का अधिकार नहीं है. केवल टेलीकॉम कंपनियां, जैसे Jio, Airtel, आदि ही गलत KYC या बकाया बिल की स्थिति में नंबर बंद कर सकती हैं.
फर्जी कॉल आने पर करें ये काम
ट्राई ने यह भी साफ किया है कि उसने किसी भी बाहरी एजेंसी को KYC या SIM से जुड़ी कॉल करने की अनुमति नहीं दी है. TRAI ने यूजर्स को सलाह दी है कि इस तरह की किसी भी कॉल पर यूजर बिलकुल भी भरोसा न करें और उस नंबर की शिकायत तुरंत करें.
शिकायत करने के लिए आपको बस नेशनल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करना है.
इसके अलावा संचार साथी पोर्टल या ऐप का इस्तेमाल करें.
ऐप में जाकर “चक्षु” विकल्प चुनें और उस कॉल की पूरी जानकारी भरें.
सरकार कर रही SIM कार्ड बदलने की तैयारी
जानकारी के मुताबिक, भारत सरकार पुराने सिम कार्ड्स को बदलने की तैयारी कर रही है. माना जा रहा है कि सरकार पुराने सिम कार्ड्स को हटाकर नई तकनीक लाने की तैयारी में है. यह कदम देश की साइबर सुरक्षा एजेंसी की जांच के बाद उठाया जा रहा है.
WhatsApp ला रहा धमाकेदार अपडेट! Android यूज़र्स को मिलेंगे नए प्राइवेसी फीचर, अब कॉलिंग पर मिलेगा ज्यादा कंट्रोल
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News