Image Source : FILE
Satellite Internet Service
TRAI ने भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस लॉन्च करने का रास्ता साफ कर दिया है। दूरसंचार नियामक ने पिछले दिनों इंडस्ट्री से जुड़े स्टेकहोल्डर्स से स्पेक्ट्रम अलोकेशन की प्रक्रिया, प्राइसिंग आदि के लिए सुझाव देने के लिए कहा था। अब नियामक ने स्पेक्ट्रम आवंटन से संबंधित रेकोमेंडेशन को 15 दिसंबर तक फाइनलाइज करने के लिए कहा है। इसके बाद दूरसंचार विभाग (DoT) इन सुझावों को रिव्यू करेगा और स्पेक्ट्रम के आवंटन या फिर नीलामी को लेकर फैसला लिया जाएगा। सरकार के इस कदम के बाद भारत में सैटेलाइट कम्युनिकेशन सर्विस शुरू हो सकती है।
15 दिसंबर तक होगा फाइनलाइज
PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, इससे जुड़े सरकारी सोर्स का कहना है कि TRAI इस समय स्पेक्ट्रम आवंटन को लेकर रेकोमेंडेशन को फाइनलाइज करने में लगा है। 15 दिसंबर तक इसको फाइनलाइज कर दिया जाएगा, जिसके बाद कंसल्टेशन पेपर को लेकर ओपन हाउस डिसकसन किया जाएगा। TRAI ने पिछले सप्ताह सैटेलाइट कम्युनिकेशन के नियम और शर्तों को लेकर एक ओपन हाउस डिसकसन रखा था, जिसमें स्पेक्ट्रम असाइन करने के नियमों पर चर्चा की गई थी।
Jio और Airtel ने उठाए सवाल
TRAI द्वारा पिछले सप्ताह स्पेक्ट्रम अलोकेशन को लेकर की गई चर्चा में निजी टेलीकॉम ऑपरेटर्स Jio और Airtel ने सवाल उठाते हुए कहा कि इसकी भी मोबाइल नेटवर्क स्पेक्ट्रम की तरह ही नीलामी के जरिए आवंटन होनी चाहिए। हालांकि, टेलीकॉम ऑपरेटर्स का कहना है कि वो कंपीटिशन को लेकर घबराए हुए नहीं हैं। रिपोर्ट की मानें तो रिलायंस जियो ने सैटेलाइट स्पेक्ट्रम आवंटन को लेकर सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज से लीगल सलाह भी ली है, ताकि टेरेस्टियल टेलीकॉम स्पेक्ट्रम की तरह ही इसमें भी लेवल प्लेइंग फील्ड रह सके।
हालांकि, दूरसंचार नियामक और DoT पहले ही साफ कर चुके हैं कि स्पेक्ट्रम का आवंटन एडमिनिस्ट्रेशन लेवल पर ही किया जाएगा। भारत में सैटेलाइट कम्युनिकेशन सर्विस के लिए Jio और Airtel के अलावा एलन मस्क की Starlink और Amazon Project Kuiper ने भी दावं लगाया है। ये दोनों कंपनियां एडमिनिस्ट्रेशन नेटवर्क आवंटन का वकालत कर चुकी हैं।
Starlink ने की तैयारी
Starlink ने भारत में सैटेलाइट सर्विस शुरू करने के लिए अक्टूबर 2022 में ही आवेदन दिया था। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर इंटरनेट सर्विस की प्राइसिंग भी लिस्ट कर दी है। हालांकि, नेटवर्क आवंटन के बाद ही स्टारलिंक की सैटेलाइट इंटरनेट सेवा शुरू हो चुकी है। कंपनी ने साफ किया है कि वो भारत में सैटेलाइट कम्युनिकेशन शुरू करने के लिए कम्प्लायेंस पूरी करने के लिए तैयार है। सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस शुरू होने के बाद बिना मोबाइल नेटवर्क के भी कॉलिंग और इंटरनेट डेटा एक्सेस किया जा सकेगा।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News