Image Source : फाइल फोटो
जियो के साथ एक बार फिर से जुड़ने लगे ग्राहक।
टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से टेलिकॉम सब्सक्राइबर्स रिपोर्ट रिलीज कर दी है। TRAI की रिपोर्ट में नवंबर के महीने में जियो, एयरटेल, वीआई और बीएसएनएल से जुड़ने वाले ग्राहकों की संख्या का खुलासा किया गया है। रिपोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक नवंबर महीने में सिर्फ जियो ही एक ऐसी कंपनी रही जिसके यूजर बेस में बढ़ोतरी हुई है। वहीं Airtel, Vi और BSNL के लिए नवंबर काफी नुकसान दायक रहा। आइए आपको बताते हैं कि इस महीने किस कंपनी को कितना फायदा और नुकसान हुआ।
आपको बता दें कि बीएसएनएल को छोड़कर पिछले साल जुलाई के महीने में सभी टेलिकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान्स के दाम में भारी बढ़ोतरी कर दी थी। निजी कंपनियों के इस फैसले से नाराज होकर लाखों की संख्या में यूजर्स BSNL की तरफ शिफ्ट हो गए थे। जुलाई से लेकर अक्टूबर तक Jio को ग्राहकों का भारी नुकसान हुआ था। लेकिन अब यह कहानी पूरी तरह से एक बार फिर से बदल गई है। जियो एक बार फिर से अपनी तरह ग्राहकों को लाने में पूरी तरह से कामयाब रहा है।
4 महीने बाद फिर जियो की जमी धाक
नवंबर का महीने रिलायंस जियो के लिए काफी फायदेमंद रहा। इस महीने जियो के साथ करीब 1.21 मिलियन नए यूजर्स जुड़े। इसके बाद अब जियो के कुल ग्राहकों की संख्या 461 मिलियन के पार पहुंच गई। वहीं अगर देश के दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी एयरटेल की बात करें तो इस कंपनी को इस महीने 1.13 मिलियन यूजर्स का बड़ा नुकसान हुआ। वहीं एयरटेल के कुल ग्राहकों की संख्या 383 मिलियन के पार पहुंच गई।
नवंबर महीने में ग्राहका का सबसे बड़ा नुकसान तीसरी सबसे बड़ी कंपनी वोडाफोन आइडिया को हुआ। ट्राई की रिपोर्ट के मुताबिक नवंबर महीने में Vi ने कुल 1.5 मिलियन यूजर्स खोए। ग्राहकों की इस गिरावट के बाद अब कंपनी के पास कुल 208 मिलियन यूजर्स शेष बचे हैं।
BSNL को लगा झटका
वहीं लगातार ग्राहकों को अपनी तरफ खीच रही सरकारी कंपनी के परफॉर्मेंस की बात करें तो इस महीने BSNL की चमक काफी फीकी रही। जुलाई 2025 के बाद नवंबर पहला ऐसा महीना था जिसमें BSNL को ग्राहकों का नुकसान हुआ। नवंबर महीने में बीएसएनएल ने करीब 340,000 ग्राहकों को खोया। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक इस समय देशभर में करीब 92 मिलियन लोग सरकारी कंपनी की सेवाओं का फायाद उठा रहे हैं।
आपको बता दें कि ट्राई की पिछली रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर महीने में एयरटेल ने करीब 192,000 नए ग्राहक अपने साथ जोड़े थे। वहीं अक्टूबर में बीएसएनएल के साथ करीब 5 लाख से ज्यादा नए यूजर्स जुड़े थे। जबकि वहीं Jio ने इस महीने करीब 3.76 मिलियन ग्राहकों को खोया था। अक्टूबर महीने में वोडाफोन आइडिया को ग्राहकों का भारी नुकसान हुआ था। इस महीने करीब 19.7 मिलियन यूजर्स ने कंपनी का साथ छोड़ दिया था।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News