TRAI का नया डेटा, मार्च में Jio ने फिर साबित की बादशाहत, Vi के यूजर्स हुए कम

Must Read

Image Source : FILE
मोबाइल यूजर्स

TRAI ने मार्च के टेलीकॉम यूजर्स का डेटा जारी कर दिया है। एक बार फिर से Jio ने अपनी बादशाहत साबित करते हुए सबसे ज्यादा यूजर्स जोड़े हैं। वहीं, Vi (वोडाफोन-आइडिया) के यूजर्स फिर से कम हुए हैं। जनवरी और फरवरी के डेटा में भी वोडाफोन-आइडिया के यूजर्स भारी संख्यां में कम हुए थे। Vi की 5G सर्विस लॉन्च होने के बाद भी यूजर्स की संख्यां में लगातार गिरावट जारी है। हालांकि, सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने मार्च में अच्छी वापसी की है।

ट्राई की नई रिपोर्ट के मुताबिक, 31 मार्च 2025 तक भारत में मोबाइल यूजर्स की संख्यां 115.40 करोड़ से बढ़कर 115.69 करोड़ तक पहुंच गई है। मोबाइल यूजर्स की संख्यां में 0.25% का मंथली ग्रोथ दर्ज किया गया है। वहीं, कुल वायरलेस सब्सक्राइबर्स (मोबाइल + 5G FWA) की संख्यां भी 116.03 करोड़ से बढ़कर 116.37 करोड़ हो गई है। कुल वायरलेस यूजर्स की संख्यां में भी 0.28% का ग्रोथ दर्ज किया गया है।

Jio की बादशाहत

मार्च मे जियो ने एक बार फिर से सबसे ज्यादा मोबाइल यूजर्स अपने नेटवर्क में जोड़े हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज की टेलीकॉम कंपनी ने मार्च में कुल 21,74,747 यानी 2.17 मिलियन नए यूजर्स जोड़े हैं। वहीं, Airtel ने भी 12,50,758 यानी 1.25 मिलियन नए यूजर्स अपने नेटवर्क में जोड़े हैं। सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने वापसी करते हुए मार्च के महीने में 49,177 नए मोबाइल यूजर्स जोड़े हैं। Vi को एक बार फिर से भारी नुकसान हुआ है। कंपनी के 5,41,377 यूजर्स कम हुए हैं। वहीं, MTNL के यूजर्स की संख्यां भी 2,050 कम हुई है।

किसका कितना मार्केट शेयर?

ट्राई की नई रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटर्स का मार्केट शेयर 92.04 प्रतिशत है। वहीं, BSNL और MTNL का मिलाकर मार्केट शेयर महज 7.96 प्रतिशत है। जियो का 46.98 करोड़ यूजर्स के साथ 40.60 प्रतिशत मार्केट पर कब्जा है। वहीं, Airtel के पास 38.98 करोड़ यूजर्स हैं और कंपनी का मार्केट शेयर 33.69 प्रतिशत है। वोडाफोन-आइडिया के यूजर्स लगातार कम होकर अब 20.53 करोड़ रह गए हैं। Vi का मार्केट शेयर 17.75 प्रतिशत है। BSNL के पास 9.10 करोड़ यूजर्स हैं और कंपनी का मार्केट शेयर 7.87 प्रतिशत है।

Image Source : TRAIमोबाइल मार्केट शेयर

ब्रॉडबैंड यूजर्स की बात करें तो यहां भी जियो का दबदबा कायम है। टेलीकॉम कंपनी के पास कुल 46.51 करोड़ ब्रॉडबैंड यूजर्स हैं। एयरटेल यहां भी 28.07 करोड़ यूजर्स के साथ दूसरे नंबर पर है। वहीं, Vi के पास 12.64 करोड़ ब्रॉडबैंड यूजर्स हैं। सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL के पास मार्च की रिपोर्ट के मुताबिक, 3.02 करोड़ ब्रॉडबैंड यूजर्स हैं।

 

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -