Most Expensive Smartphones: ये हैं दुनिया के 5 सबसे महंगे एंड्रॉयड स्मार्टफोन – India TV Hindi

Must Read

Image Source : फाइल फोटो
दुनिया के सबसे महंगे एंड्रॉयड स्मार्टफोन में आपको एक यूनिक डिजाइन देखने को मिलेगा।

बाजार में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन्स मौजूद हैं। जब भी महंगे स्मार्टफोन्स की बात आती है तो ज्यादातर लोगों का ध्यान एप्पल आईफोन, गूगल पिक्सल और सैमसंग गैलेक्सी अल्ट्रा जैसे स्मार्टफोन्स की ही तरफ जाता है। प्रीमियम स्मार्टफोन्स में ज्यादातर लोग मजबूत बिल्ड क्वालिटी और बेहतरीन फीचर्स की डिमांड करते हैं। अगर आप की भी महंगे स्मार्टफोन्स पर दिलचस्पी है तो हम आपको दुनिया के पांच सबसे महंगे फोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं। 

आपको यह जानकार हैरानी होगी कि हम जिन पांच सबसे महंगे स्मार्टफोन्स के बारे में आपको बताने जा रहे हैं उसमें ऐप्पल आईफोन्स शामिल नहीं है। हम जिन फोन्स की लिस्ट आपसे शेयर करने जा रहे हैं उनमें मौजूद हर एक फोन की कीमत इतनी अधिक है कि उन्हें लेने से पहले दो-चार बार सोचना जरूर पड़ेगा। 

Xiaomi Redmi K20 Pro Signature Edition

Xiaomi Redmi K20 Pro Signature यह शाओमी का एक अपकमिंग स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन की कीमत करीब 4,80,000 रुपये हो सकती है। इस स्मार्टफोन में आपको 6.39 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिल सकती है। इसी के साथ इसमें आपको स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट दिया जा सकता है। यह एक ऑक्टा कोर प्रोसेसर होगा। फोटोग्राफी के लिए इसमें आपको ट्रिपल कैमरा मिलेगा जिसमें 48MP+13MP+8MP का सेंसर दिया जा सकता है। स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 4000mAh की बैटरी हो सकती है जो कि 27W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। 

Lamborghini 88 Tauri

सबसे महंगे एंड्रॉयड स्मार्टफोन की लिस्ट में दूसरे नंबर पर Lamborghini 88 Tauri है। कंपनी इसे बाजार में 3,60,000 रुपये के करीब लॉन्च किया है। इस फोन में 5 इंच की स्क्रीन मिलती है। यह स्मार्टफोन Dual Sim, 3G, 4G, Wi-Fi फीचर्स के साथ आता है। इसमें आपको परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 801 प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 3400mAH की बैटरी दी गई है। इसमें 20MP का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। 

Huawei Mate 30 RS Porsche Design

 महंगे एंड्रॉयड की लिस्ट में तीसरे नंबर पर दिग्गज कंपनी हुवावे का नाम शामिल है।  Huawei Mate 30 RS Porsche Design एक प्रीमियम स्मार्टफोन है। हुवावे के स्मार्टफोन अपने बेहतरीन डिजाइन और फीचर्स के लिए जाने जाते हैं। Huawei Mate 30 RS Porsche Design की कीमत 2,14,990 रुपये के आस-पास हो सकती है। कंपनी ने अभी इस स्मार्टफोन को लॉन्च नहीं किया है। हुवावे के इस फोन में आपको डुअल सिम, 3G, 4G, 5G, VoLTE, Wi-Fi, NFC, IR Blaster जैसे कई दमदार और खास फीचर्स दिए जा सकते हैं। यह  स्मार्टफोन बाजार में Kirin 990 Octa Core चिपसेट के साथ दस्तक दे सकता है। इसमें आपको 12GB की रैम और 512GB तक स्टोरेज दी जा सकती है। इसमें आपको 4500mAh की बैटरी मिल सकती है। 

Huawei Mate X2

चौथा स्मार्टफोन भी हुवावे कंपनी की ही तरफ से आता है। इस स्मार्टफोन का नाम Huawei Mate X2 है. Huawei Mate X2 में डुअल सिम, 3G, 4G, 5G, VoLTE, Wi-Fi, NFC जैसे कनेक्टिविटी के लगभग सभी फीचर्स दिए गए हैं। इसमें आपको 8 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिलती है। यह डुअल डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन है। मतलब Huawei Mate X2 एक फोल्डेबल फोन होगा। स्मार्टफोन के रियर पैनल में पर 50MP क्वॉड कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 55W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Huawei Mate X2 की कीमत 2,04,999 रुपये है।

Samsung Galaxy Z Fold 6 Ultra

सबसे महंगे एंड्रॉयड की लिस्ट में पाँचवाँ स्मार्टफोन साउथ कोरिया की दिग्गज कंपनी सैमसंग की तरफ से आता है। इस स्मार्टफोन का नाम Samsung Galaxy Z Fold 6 Ultra है। इसे अभी भारतीय बाजार में पेश नहीं किया है। कंपनी इस स्मार्टफोन को 2 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च कर सकती है। यह स्मारट्फोन क्वालकॉम के लेटेस्ट प्रोसेसर के साथ बाजार में दस्तक दे सकता है। 

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -