Top 10 देश, जहां म‍िलता है 2025 का सबसे सस्‍ता इंटरनेट; ल‍िस्‍ट में इस नंबर पर है भारत

Must Read

Last Updated:May 15, 2025, 16:11 ISTअगर आपके पास स्‍मार्टफोन है तो आप इंटरनेट का इस्‍तेमाल भी जरूर करते होंगे. क्‍या आप जानते हैं क‍ि दुन‍िया में कौन सा देश सबसे सस्‍ता इंटरनेट देता है? इस ल‍िस्‍ट में भारत क‍िस पायदान पर आता है? आइये जानते हैं.हाइलाइट्सभारत में इंटरनेट की कीमत 8.07 डॉलर प्रति माह है.भारत में मोबाइल यूजर्स को 100.78 Mbps स्पीड मिलती है.सबसे सस्ता इंटरनेट देने वाले देशों में भारत चौथे स्थान पर है.Top 10 Countries With Cheapest Internet In 2025: आज की डिजिटल दुनिया में काम से लेकर स्‍टडी तक और मनोरंजन से लेकर बातचीत तक के लिए इंटरनेट जरूरी हो गया है. इंटरनेट एक्सेस की मांग बढ़ रही है और इसके साथ ही लोग ऐसे डेटा प्लान की तलाश में भी रहते हैं, जो क‍िफायती और सस्‍ता हो यानी कम दाम देकर लंबे समय तक इंटरनेट सेवा म‍िले. खैर, कुछ देश दुनिया में सबसे किफायती इंटरनेट दे रहे हैं. चाहे वो ब्रॉडबैंड हो या मोबाइल इंटरनेट. इन देशों के नागर‍िक बहुत ज्‍यादा पैसे खर्च किए बिना जुड़े रह सकते हैं. आइये आपको उन देशों के बारे में बताते हैं, जहां प्रति गीगाबाइट और मंथली लागत, दूसरे देशों की तुलना में अविश्वसनीय रूप से सस्ती हैं.

सस्‍ती इंटरनेट सेवा देने वाले Top 10 देशहम आपको 2025 में सबसे कम इंटरनेट लागत वाले टॉप 10 देशों के बारे में बता रहे हैं.

1. यूक्रेन: यहां इंटरनेट की कीमत करीब $6.09 प्रत‍ि माह है. इसमें ब्रॉडबैंड यूजर्स को 83.81 Mbps और मोबाइल यूजर्स को 31.23 Mbps की स्‍पीड म‍िलती है.2. ईरान : साल 2025 में सबसे सस्‍ता इंटरनेट देने वाले देश की ल‍िस्‍ट में इरान दूसरे पायदान पर है. यहां हर महीने इंटरनेट की कीमत $7.66 जाती है. ब्रॉडबैंड यूजर्स को 16.21 Mbps और मोबाइल यूजर्स को 31.82 Mbps इंटरनेट स्‍पीड म‍िलती है.3. रूस : सस्‍ता इंटरनेट देने के मामले रूस तीसरे नंबर पर है. यहां $7.71 का खर्च आता है. ब्रॉडबैंड यूजर्स को 89.39 Mbps और मोबाइल यूजर्स को 26.21 Mbps इंटरनेट स्‍पीड म‍िलती है.4. भारत: चौथे नंबर पर भारत है, जहां हर महीने इंटरनेट पर $8.07 का खर्च आता है. ब्रॉडबैंड यूजर्स को 63.55 Mbps और मोबाइल यूजर्स को 100.78 Mbps इंटरनेट स्‍पीड म‍िलती है.5. व‍ियतनाम : यहां इंटरनेट की कीमत $8.98 है. ब्रॉडबैंड यूजर्स को 163.41 Mbps और मोबाइल यूजर्स को 134.19 Mbps इंटरनेट स्‍पीड म‍िलती है.6. नेपाल : इस देश में इंटरनेट सेवा के ल‍िए हर महीने $9.34 खर्च करने होते हैं. ब्रॉडबैंड यूजर्स को 28.32 Mbps और मोबाइल यूजर्स को 18.42 Mbps इंटरनेट स्‍पीड म‍िलती है.7. रोमान‍िया : इस ल‍िस्‍ट में रोमान‍िया भी शाम‍िल है. रोमान‍िया में लोग इंटरनेट पर हर महीने $9.42 का खर्च करते हैं. ब्रॉडबैंड यूजर्स को 238.22 Mbps और मोबाइल यूजर्स को 34.22 Mbps इंटरनेट स्‍पीड म‍िलती है.8. बेलारूस : इस देश में इंटरनेट पर लोग हर माह $10.52 खर्च करते हैं. ब्रॉडबैंड यूजर्स को 75.58 Mbps और मोबाइल यूजर्स को 13.42 Mbps इंटरनेट स्‍पीड म‍िलती है.9. मोलदोवा : इंटरनेट सेवा पर यहां लोग $11.13 प्रत‍ि माह का खर्च करते हैं. ब्रॉडबैंड यूजर्स को 121.78 Mbps और मोबाइल यूजर्स को 48.29 Mbps इंटरनेट स्‍पीड म‍िलती है.10. चीन: इस ल‍िस्‍ट में चीन दसवें स्‍थान पर है. यहां लोग इंटरनेट पर हर महीने $11.45 का खर्च करते हैं. ब्रॉडबैंड यूजर्स को 240 Mbps और मोबाइल यूजर्स को 139.58 Mbps इंटरनेट स्‍पीड म‍िलती है.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,DelhihometechTop 10 देश, जहां म‍िलता है 2025 का सबसे सस्‍ता इंटरनेट; इस नंबर पर है भारत

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -