इस चर्च में लगा जीसस का AI अवतार, समस्या सुन देते हैं सलाह, लोग बोले- ‘चमत्कार से कम नहीं…’

Must Read

जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है. विभिन्न क्षेत्रों में इसका इस्तेमाल किया जा रहा है.  AI का इस्तेमाल अब धार्मिक और आध्यात्मिक क्षेत्र में भी किया जा रहा है. दरअसल,  स्विट्ज़रलैंड के लुसर्न शहर में एक चर्च में अनोखा प्रयोग किया गया है. यहां  AI-बेस्ड कन्फ़ेशन बूथ लगायी गई है. जिसमें 3डी यीशु मसीह की बड़ी इमेज लगाई गई है. ये इमेज लोगों की समस्या सुनकर उन्हें दूर करने के लिए आध्यात्मिक सलाह देता है. इस प्रयोग को ‘Deus in Machina’ यानी मशीन में ईश्वर कहा गया है.
100 से ज्यादा भाषाओं का मिलता है सपोर्टDW की रिपोर्ट के अनुसार, ये एक एआई से चलने वाला बूथ है. इसमें स्क्रीन पर यीशु मसीह का एनिमेटेड चेहरा लगाया गया है. घुमावदार मॉनिटर होने की वजह से ये एकदम असली लगता है. ये 100 से अधिक भाषाओं में बातचीत के लिए उपलब्ध है. रिपोर्ट के अनुसार, बूथ में एंट्री से पहले लोगों से पर्सनल जानकारी शेयर न करने और सर्विस का उपयोग करने के जोखिम के बारे में चेतावनी दी जाती है. इसमें एंट्री के लिए एक बटन दबाकर सहमति देनी होती है. इसके बाद  यीशु के एनिमेटेड चेहरे से 100 से अधिक भाषाओं में बातचीत कर सकते हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि अलग-अलग धार्मिक विश्वास वाले दुनियाभर में लोगों को इससे मदद मिलती है. लोगों का कहना है कि ये किसी चमत्कार से कम नहीं है.कैसे काम करता है ये AI बोटइस AI बोट को ट्रेनिंग देने के लिए कई बाइबिल और दूसरे धर्मग्रंथ का इस्तेमाल किया गया है. इस पहल का मकसद  AI के साथ एक जमीनी स्तर का अनुभव दिलवाना है. AI बॉट सवालों के सीधे जवाब देने के बजाय सवाल पूछकर लोगों को सोचने पर मजबूर करता है. जैसे उससे पूछा गया, “महिलाएं पुजारी क्यों नहीं बन सकतीं?” AI यीशु ने जवाब देते हुए कहा कि धार्मिक ग्रंथ अलग-अलग लोगों के लिए अलग भूमिकाएं निर्धारित करते हैं.”

सस्ते में मिल रहे ये जबरदस्त DSLR Camera! Nikon से लेकर Sony तक के डिवाइस हैं शामिल

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -