खत्म हुई Apple की बादशाहत! स्मार्टवॉच मार्केट में नहीं रही सबसे बड़ी कंपनी, इस ब्रांड ने छोड़ा

Must Read

Huawei surpasses Apple: स्मार्टवॉच मार्केट में ऐपल अब दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी नहीं रही है. चीनी कंपनी Huawei ने इस क्षेत्र में ऐपल को पछाड़ दिया है. इंटरनेशनल डाटा कॉर्पोरेशन (IDC) की ताजा रिसर्च में पता चला है कि चीन वीयरेबल डिवाइस मार्केट में सबसे आगे पहुंच गया है. चीन ने लगभग 20 प्रतिशत सालाना वृद्धि की दर से 4.58 करोड़ यूनिट्स शिप की है, जिसमें सबसे ज्यादा हिस्सा Huawei Technologies का रहा है. 
Huawei ने कितने अंतर से ऐपल को पछाड़ा?
शिपिंग वॉल्यूम पर नजर डालें तो साल 2024 की पहली से तीसरी तिमाही में चीनी कंपनी ने 2.36 करोड़ यूनिट्स को शिप किया. इस तरह वह 16.9 प्रतिशत मार्केट शेयर पर कब्जा जमाने में सफल रही. दूसरी तरफ ऐपल इस साल की पहली तीन तिमाहियों में 16.2 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ 2.25 करोड़ यूनिट शिप कर सकी.
सालाना आधार पर बदलाव देखें तो 2023 की पहली तीन तिमाहियों में ऐपल ने 18.4 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ 2.58 करोड़ यूनिट्स शिप की थी. वहीं Huawei इस अवधि के दौरान 11.6 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ केवल 1.63 करोड़ यूनिट्स शिप कर पाई थी. इस आधार पर यह साफ है कि Huawei की बिक्री खूब बढ़ी है, जबकि ऐपल अपनी बिक्री को बरकरार नहीं रख पाई.
यहां यह बता देना जरूरी है कि ग्लोबल टेक मार्केट में ऐपल और Huawei के बीच तगड़ा मुकाबला है. यह उस समय और बढ़ गया था, जब अमेरिका ने Huawei के आयात पर कई प्रतिबंध लगा दिए थे. इस वजह से वह अमेरिका से प्रोडक्ट का आयात नहीं कर पाई थी. कंपनी ने इस चुनौती को पार किया और अब ऐपल को पछाड़ दिया है.
अन्य कंपनियों से भी ऐपल को खतरा
ऐपल को केवल Huawei से ही चुनौती नहीं मिल रही है. सैमसंग और शाओमी जैसे कंपनियां भी सालाना आधार पर अपनी वृद्धि में ऐपल को पछाड़ रही है. इसका मतलब यह हुआ कि सालाना आधार पर इन कंपनियों की शिपिंग में ऐपल की तुलना में अधिक बढ़ोतरी देखी जा रही है.

Cyber Fraud रोकने की सरकार की मुहिम तेज, देश में फिर ब्लॉक किए 6.69 लाख सिम कार्ड

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -