ये हैं पाकिस्तान की टॉप 5 Female Youtubers जिनकी कमाई जान उड़ जाएंगे आपके होश!

Must Read

Pakistani Female Youtubers: आज के डिजिटल युग में यूट्यूब एक ऐसा मंच बन चुका है जहां क्रिएटिव लोग अपनी प्रतिभा दिखाकर न केवल लाखों लोगों तक पहुंच बना रहे हैं बल्कि करोड़ों की कमाई भी कर रहे हैं. पाकिस्तान की कई महिला यूट्यूबर्स ने इस प्लेटफॉर्म पर अपनी अलग पहचान बनाई है. ये महिलाएं मनोरंजन, व्लॉगिंग, ब्यूटी और लाइफस्टाइल से जुड़े कंटेंट से दर्शकों का दिल जीत रही हैं. आइए जानते हैं ऐसी ही टॉप 5 पाकिस्तानी फीमेल यूट्यूबर्स के बारे में जिनकी नेट वर्थ जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
आमना (किचन विद आमना)
‘किचन विद आमना’ चैनल की आमना पाकिस्तानी यूट्यूब की कुकिंग क्वीन मानी जाती हैं. उनके आसान और स्वादिष्ट रेसिपी वीडियोज़ हर उम्र की महिलाओं को पसंद आते हैं. उन्होंने पाकिस्तानी किचन को डिजिटल दुनिया से जोड़ दिया है. मीडिया से जुड़ी पार्टनरशिप्स और ब्रांड्स के साथ काम करते हुए उन्होंने लगभग 70 करोड़ पाकिस्तानी रुपये (करीब 4.5 मिलियन डॉलर) की नेट वर्थ बना ली है.
फातिमा फैसल
फातिमा फैसल ब्यूटी और लाइफस्टाइल से जुड़े वीडियोज़ बनाती हैं. उनकी स्टाइलिश पर्सनालिटी और कनेक्टिंग अंदाज़ के चलते उन्हें 26 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स फॉलो करते हैं. उनके चैनल की लोकप्रियता हर दिन बढ़ रही है. जानकारी के मुताबिक, इनकी नेट वर्थ करीब 5 करोड़ पाकिस्तानी रुपये मानी गई है.
हीरा फैसल
हीरा फैसल अपने रियलिस्टिक व्लॉग्स और रोज़मर्रा की जिंदगी से जुड़ी आसान टिप्स के लिए जानी जाती हैं. 20 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स उनके कंटेंट से जुड़े हुए हैं और उनकी वीडियोज़ परिवारिक दर्शकों के बीच खास पसंद की जाती हैं. जानकारी के अनुसार, हीरा की नेट वर्थ करीब 4 करोड़ पाकिस्तानी रुपये आंकी गई हैं.
शमीर अनाम (Sham Idrees Family Channel – Froggy)
फरोजा, जिन्हें ‘फ्रॉगी’ के नाम से जाना जाता है, शमीर अनाम की पत्नी हैं और उनका यूट्यूब चैनल ‘Sham Idrees Vlogs’ में बराबर की भागीदार हैं. फनी फैमिली कंटेंट और व्लॉग्स के कारण ये चैनल काफी मशहूर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनकी नेट वर्थ लगभग 20 करोड़ पाकिस्तानी रुपये बताई जाती है.
सिस्टर्स डायरी (Sistrology)
यह चैनल पाकिस्तानी बहनों के एक ग्रुप द्वारा चलाया जाता है जिनमें प्रमुख नाम हैं रोजा, नादिया, और फैज़ा. ये अपनी रोज़मर्रा की ज़िंदगी, शादी-ब्याह और पारिवारिक किस्सों से जुड़े व्लॉग्स के लिए जानी जाती हैं. इनकी कुल नेट वर्थ लगभग 8 से 10 करोड़ रुपये है.

Top Pakistani YouTubers: ये है पाकिस्तान के सबसे अमीर यूट्यूबर्स, एक की महीने की कमाई 60 लाख!

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -